WhatsApp Icon

जमीयतुल उलेमा अकबरपुर की 21 सदस्यीय कमेटी का हुआ चयनित

Sharing Is Caring:

जमीयतुल उलेमा अकबरपुर की 21 सदस्यीय कमेटी का हुआ चयनित

हाजी शमसुद्दीन को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी

आपसी भाई चारा, समाजसेवा व देश प्रेम के लिए किया गया प्रेरित

वक़्फ़ संपत्ति बिल के खिलाफ ई-मेल करने का आह्वान

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जमीयतुल उलेमा के जिलाध्यक्ष मुफ़्ती महबुबुर्रमान कासमी के नेतृत्व में जमीयतुल उलेमा अकबरपुर हल्का की बैठक गुरुवार को रगड़गंज हाजी नगर में हुई जिसमें सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया। रगड़गंज हाजी नगर निवासी मौलाना शमसुद्दीन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चयन किया गया जबकि मदरसा जामिया हलीमिया के मौलाना मोहम्मद मुबारक को सर्वसम्मति से अकबरपुर हल्का का जरनल सेक्रेटरी चुना गया।


21 सदस्यीय कमेटी में हाफिज मो. तैय्यब व अब्दुल करीम को उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई जबकि मौलाना नुरुलहुदा व मौलाना हकीकुल्लाह को उप सेक्रेटरी चुना गया है।
उक्त मौके पर जमीयतुल उलेमा अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष मुफ़्ती मौलाना महबुबुर्रहमान कासमी ने कहा कि आपस में भाई चारा व मेलजोल रखें तथा यथासंभव अपने आसपास के लोगों की इंसानियत की दृष्टिकोण से सेवा करें। मुफ़्ती महबुबुर्रहमान ने कहा कि इस्लाम धर्म के नियम के अनुसार अपने देश से मोहब्बत किए बिना कोई मुसलमान नहीं हो सकता है इसलिए अपने देश से प्रेम करें और देश की खुशहाली व शांति के लिए अल्लाह से दुआ करते रहें।
मुफ़्ती महबुबुर्रहमान कासमी ने कहा कि आजकल वक़्फ़ संपत्ति कानून में संसोधन पर चर्चा हो रही है जिसके लिए शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रकट किया जा रहा है और टेक्नोलॉजी के दौर में अपना विरोध ई-मेल के सहारे भेजा जा सकता है इसलिए वक़्फ़ संपत्ति संसोधन बिल के विरोध में बारकोड को स्कैन कर आगामी 13 तारीख तक ई-मेल करें जिससे आपका विरोध दर्ज किया जा सके।
श्री महबुबुर्रहमान ने अकबरपुर हल्का के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयां देते हुए देश की तरक्की व शांति के लिए दुआ कराया।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!