मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। “चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है” नगर के रेलवे क्रासिंग के निकट हनुमान मन्दिर पर देवी जागरण का शुभारम्भ मां की ज्योति प्रज्जवलित करके किया गया तथा रात भर माता रानी का गुणगान किया गया तथा प्रातः होने पर तारा रानी की कथा तथा प्रसाद का वितरण किया गया।
आगरा से आई रीतिका जैन ने 33 करोड देवी देवताओ का आबाहन करते हुये गणेश बन्दना, सरस्वती बन्दना प्रस्तुत करते हुये सुन्दर सुन्दर भेटे प्रस्तुत की। चक्रधारी ने चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, राजकुमार पाठक ने सवसे उंचा है मां का दरवार, इसमे आकर देखो, गौरेलाल पाठक नें बिगडी मेरी बना दे ऐ शेरोवाली मईया आदि भेटे प्रस्तुत कर भक्तो का झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारो ने शंकर पार्वती नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य आदि मनमोहक झाकिंया प्रस्तुत की। इस मौके पर डा0 मनोज दीक्षित, डा0 हर्ष दीक्षित, हृदेश पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, मुन्नालाल तिवारी आदि मौजूद थे।
देवी जागरण मे कलाकारो ने भक्तों को झूमने पर किया मजबूर
