अम्बेडकरनगर: ईंट भट्ठा पर तैयार ईंट की निकासी करने वाले मज़दूर की राविश में झुलसने का कारण दर्दनाक मौत हो गई। ईंट भट्ठा पर राविश की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के ऐनवा ग्राम सभा के थानुआपुर मे संचालित ईंट भट्ठा का है जहां 42 वर्षीय सुभाष चंद पुत्र भागीरथी निवासी फूलपुर प्रतिदिन की तरह ईंट निकासी का काम कर रहा था कि अचानक राविश की दीवार भरभरा कर गिर गई जिसकी चपेट में सुभाष आ कर गंभीर रूप से झुलस गया। आननफानन में झुलसे सुभाष की टांडा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। अस्पताल द्वारा अलीगंज थाना पर मेमो भेज कर सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलेंकि मृतक सुभाष चन्द्र के भाई गप्पू की पहले ही एक एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है तथा एक वर्ष पूर्व सुभाष की माता भी तालाब में डूबने से मौत हो गई है। मृतक सुभाष अपने पीछे दो पुत्र व पत्नी को छोड़ गया है जिसका रो-रो कर बुरा हाल है।