WhatsApp Icon

होलिका दहन व होली को लेकर मुस्लिम समुदाय से विशेष अपील

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: आज अर्थात गुरुवार की रात्रि में होलिका दहन व कल अर्थात शुक्रवार को होली का पर्व मनाया जाएगा। पवित्र माह रमज़ान के शुक्रवार को ही पड़ने वाले होली पर्व को लेकर प्रशासन काफी सजग है। डीएम एसपी स्वयं सड़कों पर उतर कर धर्म गुरुओं व आम जनों से मुलाकात कर पर्वों को आपसी सौहार्द के बीच मनाने की अपील कर रहे हैं।

सभी पुलिस थाना पर भी शांति कमेटी की बैठक कर दोनों समुदाय के बीच भाई चारे बनाये रखने की अपेक्षा किया गया है। इसी बीच मुस्लिम धर्म गुरुओं व रहनुमाओ द्वारा होलिका दहन व होली पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय से विशेष अपील की गई है।
विश्व विख्यात दरगाह किछौछा के साहिबे सज्जादा व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्लामा मौलाना सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ (मोइन मियां), जमीयतुल उलेमा हिन्द अम्बेडकरनगर के पूर्व जिलाध्यक्ष व मदरसा अरबिया बहरुल उलूम बिलासपुर केदारनागर के प्रबन्धक प्रसिद्ध मुफ़्ती महबुबुर्रहमान कासमी, मुबाकपुर जामा मस्जिद के मुख्य इमाम मौलाना दानिश चिश्ती, मदरसा दारुल उलूम मंज़रे हक टाण्डा के प्रबंधक हाजी अशफाक अहमद अंसारी, मदरसा दारुल उलूम कंजुल उलूम टाण्डा के प्रबंधक तुफैल अख़्तर, मदरसा फैजुल उलूम अलनपुर के प्रबंधक मुफ़्ती कमरुद्दीन, प्रसिद्ध धार्मिक संस्था आदारे शरैय्या, मदरसा ऐनुल उलूम टाण्डा के प्रबंधक मौलाना अदील अहमद, मदरसा निजामिया अरबिया किछौछा के प्रबंधक हाजी मो.आरिफ, खनवादे अशरफिया के सैय्यद खलीक अशरफ आदि ने मुस्लिम समुदाय से विशेष अपील किया है कि आज अर्थात गुरुवार (जुमेरात) की रात्रि में इशां व तराबीह की नमाज़ पढ़ने के बाद से लेकर शुक्रवार (जुमा) को होली के जुलूस तक बिना जरूरी काम के सड़कों पर ना रहें और बिना जरूरी काम के कहीं भी आने जाने से परहेज़ करें तथा किसी वजह से अगर किसी को होली का रंग लग भी जाये तो उसे नज़र अंदाज़ करें जिससे क्षेत्र व जनपद में भाई चारे वाला माहौल बरकरार रहे। इस दौरान अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर व लाइक न करें और ना कोई कमेंट करें।

बताते चलेंकि जुमा के दिन होली का जुलूस निकालने के कारण मुस्लिम समुदाय द्वारा जुमा की नमाज़ का समय बढा कर पौने दो व दो बजे कर दिया गया है।
बहरहाल होलिका दहन व होली पर्व को देखते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं व रहनुमाओ द्वारा मुस्लिम समुदाय से गुरुवार रात्रि व शुक्रवार को होली जुलूस की समाप्ति तक बिना जरूरी काम के सड़कों पर रहने से परहेज़ करने की अपील किया है जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है।

अन्य खबर

महामूर्ख सम्मेलन में नज़र आई हिंदुस्तान की वास्तविक तश्वीर, अराजकों के मुंह पर करारा तमंचा, गुदगुदी का विमोचन

अनियंत्रित पुलिस लिखे वाहन से मासूम जायरीन की दर्दनाक मौत, दरोगा की बताई जा रही है गाड़ी, चालक नशे में था चूर

अम्बेडकरनगर ने पेश की आपसी सौहार्द की अनोखी मिसाल, होली जुलूस व जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न, प्रशासन सहित आमजन ने भी ली राहत की सांस

error: Content is protected !!