WhatsApp Icon

महिला की मौत से भड़के ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन – जानिए पूरा मामला

Sharing Is Caring:

भीम आर्मी ने संभाली कमान – स्वामी प्रसाद मौर्य के पहुंचने से उमड़ी भीड़

आरोपियों को फांसी व भूमि को बैरिकेडिंग कराने की मांग

50 लाख मुआवजा, नौकरी व परिवार सुरक्षा की मांग

क्षेत्रीय लेखपाल व थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग

नवागत व पूर्व एसडीएम सहित भारी संख्या में मौजूद रहे पुलिस बल

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: भूमि विवाद मामले में जिला न्यायालय में बयान देने के लिए गई पीड़िता की घर वापसी के दौरान सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से नाराज़ सैकड़ों लोगों ने यादव चौराहा जलालपुर में भीम आर्मी के नेतृत्व में सड़क जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है। स्वामी प्रसाद मौर्य भी मृतिका के घर पहुंचे जिसके कारण भारी भीड़ जमा ही गई। नवागत व पूर्व एसडीएम ने शुक्रवार को विवादित भूमि का विधिवत पैमाइश कराने का वादा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा नसोपुर निवासी शिव चरन की पत्नी प्रेमशीला को 2014 में गाटा संख्या 743 में साढ़े तीन विस्वा पट्टा दिया गया था। पट्टे के बाद प्रेमशीला द्वारा उपजिलाधिकारी को कब्जे के लिए प्रार्थना पत्र दिया। पट्टा धारक के प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी द्वारा 2016 में राजस्व टीम के द्वारा पैमाइश करते हुए कब्जा दे दिया गया। इधर कब्जा मिलने पर पट्टाधारक द्वारा उक्त जमीन पर ट्यूबल लगाकर खेती की जाने लगी। इस बीच बगल में स्थित खेत के खतौनी धारक गांव के ही हनुमान सिंह, जयसिंह, भगवान सिंह, रामसिंह द्वारा अपनी खतौनी की जमीन कम बताते हुए आपत्ति लगाई गयी और अपने खेत की पैमाईश के लिए न्यायालय में हदबरारी का मुकदमा किया।
हदबरारी के आधार पर राजस्व टीम द्वारा गांव पहुंचकर बिना किसी के जानकारी के खेत की पैमाईश कर दिया गया और दोनों पक्षों को बुला कर हदबरारी के कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा जिसपर प्रेम शीला, शिव वचन आदि ने पैमाइश की जानकारी नहीं होने तथा असंतुष्ट होने पर दस्तखत करने से इंकार कर दिया था।
बीते 14 सितंबर को राजस्व टीम द्वारा की गई हदबरारी को के आधार पर जब हनुमान सिंह पक्ष द्वारा भोर में जेसीबी से पट्टे की जमीन में लगे ट्यूबेल और सरकारी योजना से बना हौज व नाली को खोदकर फेंक दिया। जानकारी होने पर शिव वचन आदि पहुँच कर विरोध करने लगे तो दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थे।
जलालपुर थानाक्षेत्र के ग्राम नसोपुर निवासी शिव चरण ने बताया कि गांव के ही दबंग हनुमान सिंह, मोनी सिंह, राम सिंह व जयसिंह द्वारा 14 सितंबर को उनके खेत में लगी ट्यूबवेल का हौज व नाली जेसीबी के सहारे तोड़ दिया और मना करने पर पत्नी, बेटी व भाई को जान से मारने की धमकी दिया जिस सम्बन्ध में जलालपुर पुलिस नर मुकदमा भी दर्ज किया गया। उक्त मामले में जलालपुर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को जेल भी भेज दिया है।
आरोप है कि 16 सितंबर को एसडीए व डीएम को पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गोहार लगाई गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 20 सितंबर को उक्त मामले में बयान देने के उद्देश्य से शिव चरण, पत्नी प्रेमशीला व बेटी जिला न्यायालय गई थी जहां उनका बयान नहीं हुआ और 21 सितंबर को बुलाया गया। पीड़ित परिवार का दावा है कि जिला न्यायालय से महिला कांस्टेबल के साथ वापस लौटते समय हजपुरा चौराहा के पास विपक्षियों ने साजिश कर तेज़ रफ़्तार ब्रीजा वाहन संख्या UP 45 AR 0236 से टक्कर मार कर प्रेमशीला को घायल गंभीर रूप से कर दिया जिनको जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया। उक्त घटना का मुकदमा सम्मनपुर थाना में दर्ज है।

घायल प्रेमशिला का मेडिकल कालेज लखनऊ में इलाज के दौरान 25 सिताम्बरनको मृत्यु हो गई। मृतिका का शव जलालपुर पहुंचते ही काफी भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने यादव नगर चौराहा पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जिस में क्षेत्रीय लेखपाल व प्रभारी थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने के साथ पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद व एक नौकरी देने की मांग की गई है तथा आरोपियों को फांसी की सज़ा के साथ मृतिका के खेत की बैरिकेटिंग कराने की मांग किया गया है। मौके पर पहुंचे नवागत एसडीएम व पूर्व एसडीएम ने बताया कि शुक्रवार को विवादित भूमि की विधिवत पैमाइश की जाएगी।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!