WhatsApp Icon

गोतस्करों के सहयोगियों पर शिकंजा कसने की जनपदीय पुलिस कर रही है तैयारी

Sharing Is Caring:

गोतस्करों के सहयोगियों पर शिकंजा कसने की जनपदीय पुलिस कर रही है तैयारी

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जनपद में गोतस्करों पर चाहे जितना शिकंजा कसते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर ले लेकिन मनबढ़ किस्म के गोतस्करों का हौसला बुलन्द है और वो अनवरत गोतस्करी में संलिप्त नज़र आ रहे हैं। महरुआ पुलिस ने तीन शातिर गोतस्करों को गोवंशों के साथ गिरफ्तार किया है और जनपदीय पुलिस अब गोतस्करों के सहयोग करने वालों पर शिकंजा कसने की योजना बना रह है जिसके बाद सम्भवता गोतस्करों का हौसला टूट सकेगा।


एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय ने बताया कि गोतस्करी व गोवध को रोकने के उद्देश्य से जनपदीय पुलिस लगातार काम कर रही है और अब गोतस्करों का किसी भी तरह की मदद करने वालों पर भी शिकंजा कसने की रणनीति बनाई गई है।
महरूआ पुलिस का दावा है कि अभियान प्रहरी के अंतर्गत एसआई रामाशेकर सरोज मय फोर्स के रामबाबा के पास चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर ने सूचना दिया कि एक पिकअप पर कुछ गोवंशी लाद कर नारायनपुर घाट से होते हुए आनन्द नगर की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर अभियान प्रहरी मे रवाना दूसरी टीम को भी अवगत कराते हुए आनन्द नगर चौराहे पर पहुंचने के लिए बताया गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा कर रहे थे कि अगली टीम द्वारा आनन्द नगर हीड़ी पकड़िया मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी। आनन्द नगर के 50 मीटर पहले ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी। पुलिस टीम द्वारा मौके से ही दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया व गोवंशों को रस्सी से अवमुक्त कराया गया व मृतक गोवंशों का पंचायतनामा भरकर विधिक निस्तारण किया गया तथा 04 गोवंशो को स्थानीय लोगो को सुपुर्द किया। महरुआ पुलिस द्वारा अभियुक्त मो. सलीम उर्फ खदेरु उर्फ हजीम पुत्र मो कलीम निवासी बस्तीपुर थाना भीटी, कृष्ण कुमार यादव पुत्र स्व. हरीराम यादव निवासी पकडी नगउपुर थाना भीटी को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 152/24 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 207 एमवी एक्ट पंजीकृत किया गाया। शेष अभियुक्तों के सम्बन्ध में टीम गठिच कर गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमें मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त निसार अहमद उर्फ लड्डन पुत्र निहाल अहमद निवासी सब्जीमण्डी शहजादपुर कोतवाली अकबरपुर को गिरफ्तार किया गया। तीनो अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!