घाघरा नदी में डूबने से अधेड़ युवक की मौत
अम्बेडकरनगर: जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के बंगालपुर घाघरा नदी में डूबने से अधेड़ युवक की मौत हो गई है। डूबने के दौरान युवक को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश किया लेकिन इसके पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी।
शव को नदी से बाहर निकालकर प्रकरण की सूचना पुलिस को दी गयी। काफी देर बाद शव की शिनाख्त हो पाई। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गोल्हीपुर गाँव निवासी अजय दूबे के रूप में हुई।परिजनों के मुताबिक अजय दूबे सरयू नदी में स्नान के लिए गए थे। पुलिस ने शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।