अम्बेडकरनगर: टाइफाइड बुखार से पीड़ित महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले कथित डॉक्टर को अहिरौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
अहिरौली थानाक्षेत्र के नीनामपुर कटेहरी में संचालित डॉक्टर इंद्रजीत भारतीय की क्लिनिक पर टाइफायड बुखार का इलाज कराने गई थी कि डॉक्टर पीड़िता को कमरे में ले कर गया और इंजेक्शन लगाया और फिर जबरन छेड़छाड़ करने लगा जिसका विरोध करने पर धमकी देने लगा कि किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा।
उक्त मामले में पीड़िता द्वारा तहरीर मिलने के बाद अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने मुकदमा अपराध संख्या 262/24 पर बीएनएस की धारा 351(2) व 74 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।