अम्बेडकरनगर: घाघरा नदी में नहाते समय डूबे बीटेक छात्र तरुनेश शिवम का भी शव अथक प्रयास कर 60 घंटा बाद घटना स्थल से विपरीत दिशा से बरामद कर लिया गया है। शव को कलवारी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
आपको बताते चलेंकि जनपद राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में फाइनल सेमेस्टर की शिक्षा ग्रहण कर रहे आधा दर्जन छात्र घाघरा नदी पर बने टाण्डा कलवारी पुल के नीचे कलवारी थाना क्षेत्र की तरफ सोमवार की शाम को नहाने गए थे जहां हापुड़ के देवांशु सिंह व लखनऊ के तरुनेश शिवम के डूबने का समाचार मिला था जिसके बाद स्थानीय गोताखोर उनकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया जिसके बाद छात्रों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम लगाई गई। मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम को भी कोई सफलता नहीं मिली जबकि बुधवार को उक्त टीम ने हपुरल्ड के देवांशु सिंह का शव बरामद किया और गुरुवार की सुबह लखनऊ के तरुनेश शिवम का भी शव निकाला गया। कलवारी थाना की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव मिलने से छात्रों के परिजनों में कोहराम मच गया है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा दोनों शवों को निकालने जाने पर प्रशासन ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।