WhatsApp Icon

06 क्रय एजेन्सियों के 83 क्रय केंद्रों पर गेंहू खरीद शुरू, ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: गेहूँ खरीद वर्ष 2025-26 में जनपद के किसान भाइयों को गेहूँ बेचने हेतु 17 मार्च से क्रय केन्द्र संचालित हो गये है। गेहूँ खरीद योजना के लिये ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल fes.up.gov.in पर गेहूँ विक्रय हेतु पंजीकरण 01 जनवरी से प्रारम्भ है। गेहूँ की खरीद कृषक बन्धुओं से सीधे की जायेगी। किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वंय से पंजीकरण कर सकते है। किसान पंजीयन को राजस्व विभाग के भूलेख पोर्टल से लिंक किया गया है। गेहूँ क्रय वर्ष 2025-26 में ओटीपी (OTP) आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसके लिए किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित करायें, जिससे एसएमएस (SMS) द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी। किसान भाई अपनी खतौनी का खाता संख्या पंजीयन में दर्ज कर अपने कुल रकबे को एवं बोये गये गेहूँ के रकबे को अंकित करेंगे, जिसका सत्यापन सम्बन्धित तहसील द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा।

गेहूँ विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ खतौनी, आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य लायें। कृपया अपना बैंक खाता सीबीएस युक्त ऐसी बैंक शाखा में खुलवायें जिसमें पीएफएमएस की सुविधा उपलब्ध हो तथा बैंक में आधार, एनपीसीआई एवं डीबीटी भी मैप्ड करा लें। इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य कामन 2425 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है, जो कृषक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करा चुके है, उन्हें नवीन पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी, किन्तु उक्त पंजीकरण को संशोधन कर पुनः लाक कराना अनिवार्य होगा। जनपद में कुल 06 क्रय एजेन्सियों के 83 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है, जिसमें खाद्य विभाग के 19, पीसीएफ के 35, यूपीएसएस के 07, पीसीयू के 16, मण्डी समिति के 01 एवं भारतीय खाद्य निगम के 05 गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है। कृषक अपनी सुविधा के अनुसार अपने नजदीकी गेहू क्रय केन्द्र पर अपनी उपज का विक्रय कर सकता है। जनपद में मोबाइल क्रय केन्द्र के रूप में केन्द्र- बसखारी, भीटी, भियॉव द्वितीय, बी.पैक्स ताराखुर्द, बी.पैक्स जल्लापुर मसेढा, बी.पैक्स सुमेरपुर, बी.पैक्स दाउदचक, बी.पैक्स खजुरी करौदी, सहकारी संघ लि० तेन्दुआ एवं बी०पैक्स माधवपुर कुल 10 मोबाइल क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। गेहूं क्रय में किसी भी प्रकार की समस्या के हेतु जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के सीयूजी नम्बर 7839565051 एवं 8004113093 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

अन्य खबर

रविवार रात्रि में होगा ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन

डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व ‘ऑल इज़ ओके’ दिखाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर दबंगई से नगदी व समान चोरी करने वालों के खिलाफ अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

error: Content is protected !!