अम्बेरकरनगर जनपद में पशुओं का चारा बेचने के भ्र्ष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच टीम गठित कर दिया है। हिन्दू धर्म के सजग प्रहरी बाबा ओम प्रकाश ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि विकास खंड टांडा के ग्राम सभा भड़सारी में बनी सरकारी गौशाला में शासन को मंशा के विपरीत पशुओं पर अत्याचार किया जाता है। आरोप है कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने मिली भगत कर पशुओं का आहार चुनी चोकर आदि बेच डाला है जिसके कारण गौशाला में पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है। दावा किया गया कि पशुओं पर क्रूरता की शिकायत पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने तत्काल टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया है। बाबा ओम प्रकाश ने कहा कि गौशाला में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिली भगत के कारण पशुओं का आहार पर डाका डाला जा है जिसके कारण पशुओं की तड़प तड़प कर मौतें हो रही है और पशुओं पर हो रहे इस क्रूरता को कदापि बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
गौशाला में आए आहार पर डाका डालने से तड़प तड़प कर मर रहे हैं पशु – जांच का आदेश


