WhatsApp Icon

तूल पकड़ता जा रहा है बर्थडे पार्टी में नाबालिग बालिका से गैंग रेप का मामला

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: वहशी दरिंदों की हवस का शिकार हुई नाबालिग बालिका जिला अस्पताल में जहां अपने ऊपर हुए सामूहिक बलात्कार से उबरने के लिए ज़िंदगी व मौत के बीच जूझ रही है वहीं पीड़िता को न्याय एवं आरोपियों को सज़ा दिलाने के लिए सामाजिक व राजनीतिक वर्ग के लोग खुल कर सामने आने लगे हैं।
आपको बताते चलेंकि जहांगीरगंज थानाक्षेत्र में गत 10 जून को अपनी सहेली के जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने गई 16 वर्षीय बालिका के साथ 8 से 10 लोगों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया। वहशी दरिंदों के चंगुल से बचकर किसी तरह अपने घर पहुंची नाबालिग बालिका खौफ व दहशत के कारण मानसिक संतुलन कायम नहीं रख सकी। पीड़िता की मानसिक हालत देखते हुए जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया लेकिन परिजनों की मांग के बाद गठित चिकित्सकों के एक पैनल ने मेडिकल जांच किया।एक तरफ जहां वहशी दरिंदों की भेंट चढ़ी नाबालिग बालिका अपना संतुलन सही करने के लिए चिकित्सकों की शरण में जद्दोजेहद कर रही है, वहीं अब सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजनीतिक पार्टी के लोगों द्वारा आवाज़ें भी उतनी शुरू हो गई है। बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार से भेंट कर न्याय का भरोसा दिलाया, हालांकि श्री गौतम ने विशेष कर युवा साथियों से शांति बनाए रखने की अपील किया है। दूसरी तरफ भीम आर्मी के अयोध्या मंडल अध्यक्ष निखिल राव ने 22 जून को बड़े आनदोलन की चेतावनी देते हुए तत्काल पीड़िता के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग किया है। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने कहा कि नाबालिग बालिका के साथ दरिंदगी करने वालों को शीघ्र सलाखों के पीछे भेज कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाए अन्यथा समाजवादी पार्टी को पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मैदान में उतरना पड़ेगा।
बहरहाल सहेली के जन्म दिन की पार्टी में 16 वर्षीय बालिका के साथ 8 से 10 वहशी दरिंदों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया जिससे पीड़िता की मानसिक हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन पीड़िता को न्याय एवं बलात्कारियों को सज़ा दिलाने के लिए सामाजिक व राजनीतिक वर्ग सामने आने लगे हैं।

कोविड 19 की महाजंग जीतने की कगार पर है जिला, टाण्डा हुआ कोरोना मुक्त

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.