तेल के खेल में माहिर है ईओ के खिलाफ सभासद ने खोला मोर्चा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज की अधिशाषी अधिकारी सना सगीर पर सरकारी तेल पर बड़ा खेल करने का आरोप स्थानीय सभासद द्वारा लगाया गया है।

आरोप है कि नगर पंचायत ईओ अपनी पर्सनल चार पहिया वाहन में सरकारी कूड़ा गाड़ी आदि के नाम पर काटी जाने वाली पर्ची के माध्यम से तेल भरवाती हैं। उक्त आरोप वार्ड संख्या 01 आजादनगर के सभासद लवकुश पांडेय ने लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा। श्री लवकुश का आरोप है कि प्रत्येक तीन दिन में उनकी गाड़ी संख्या UP 32 KS 2390 में अवसानपुर स्थित मां राधा फिलिंग स्टेशन से प्रत्येक माह लगभग 400 लीटर डीजल कूड़ा गाड़ी की पर्ची से भरा जाता है जो खुला भ्र्ष्टाचार है। पेट्रोल पंप पर ईओ इल्तिफ़ात गंज की प्राइवेट गाड़ी में तेल भरने एवं उसका भुगतान ना कर सरकारी डीजल पर्ची देने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सभासद लवकुश ने ईओ इल्तिफ़ातगंज पर सरकारी तेल में खेल करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से ईओ के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की मांग किया है।

अन्य खबर

आबादी भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी डंडा

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

error: Content is protected !!