अम्बेडकरनगर: भीटी पुलिस टीम द्वारा एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने व आपत्तितजनक फोटो/वीडियो वायरल करने वाले आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु व वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे थाना भीटी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 212/24 धारा 64/351(2) बीएनएस व धारा 67 आईटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र यमुना प्रसाद निवासी ग्राम बरीठ थाना कतरीसराय जनपद नालन्दा राज्य बिहार को प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडेय द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार अभियुक्त पर आरोप है कि उसने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया व पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो /वीडियो वायरल कर बदनाम किया।