WhatsApp Icon

एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने दिया 25 सूत्रीय ज्ञापन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति टांडा के पदाधिकारियो ने डीएम एसपी सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को 25 सूत्रीय ज्ञापन भेंट कर आगामी शारदीय नवरात्र पर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराने की अपील किया है।


श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष विशाल मांझी व महामंत्री दिनेश मौर्य ने जिलाधिकारी को संबोधित संयुक्त हस्ताक्षर युक्त 25 सूत्रीय चार पृष्ठीय ज्ञापन मुख्यमंत्री, डीजीपी, कमिश्नर, आईजी, पुलिस कप्तान, सीएमओ, एडीएम प्रशासन सहित टांडा एसडीएम व सीओ, नगर पालिका ईओ, विद्युत विभाग, सीएचसी टांडा, टांडा कोतवाली निरीक्षक व अलीगंज थानाध्यक्ष ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि आगामी 03 अक्टूबर शारदीय नौरात्र शुरू हो रहा है और 13 अक्टूबर को परम्परासुसर श्री दुर्गा प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन होगा हालांकि पंचक लगने के कारण कलश का विसर्जन 12 अक्टूबर को होगा। ज्ञापन के माध्यम से सभी दुर्गा पंडालों के आसपास साफ सफाई चूने का छिड़काव कराया जाए। पंडालों की तैयारी के कारण आगामी 25 सितंबर से शाम 05 बजे से प्रातः 06 बजे तक बिजली कटौती मुक्त किया जाए।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!