अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जलालपुर तहसील परिक्षेत्र में संचालित नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में भाग लिया। यह कार्यक्रम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय अनिरुद्ध प्रताप सिंह की चौथी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने हेलीकॉप्टर से कॉलेज परिसर में आगमन कर सबसे पहले पूर्व प्रधानाचार्य की नवनिर्मित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके उपरांत उन्होंने पुण्यतिथि की स्मृति में निर्मित नवीन प्रयोगशाला (लैब) का लोकार्पण किया।
मंचीय कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य के परिजन डॉ. मधुलिका सिंह, अरुण सिंह व अन्य ने उपमुख्यमंत्री को राधा-कृष्ण और भगवान राम दरबार की मूर्तियाँ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने वर्तमान जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी पूर्व सांसद रितेश पांडेय जिला मंत्री पंकज वर्मा सभासद अनस सोनकर आशीष सोनी सहित भाजपा पदाधिकारी, नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, कथा परिवार हॉस्पिटल के समस्त प्रधानाचार्य, अध्यापकगण सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।