WhatsApp Icon

जलालपुर के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में उतरा डिप्टी सीएम का उड़नखटोला

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जलालपुर तहसील परिक्षेत्र में संचालित नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में भाग लिया। यह कार्यक्रम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय अनिरुद्ध प्रताप सिंह की चौथी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।


उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने हेलीकॉप्टर से कॉलेज परिसर में आगमन कर सबसे पहले पूर्व प्रधानाचार्य की नवनिर्मित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके उपरांत उन्होंने पुण्यतिथि की स्मृति में निर्मित नवीन प्रयोगशाला (लैब) का लोकार्पण किया।
मंचीय कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य के परिजन डॉ. मधुलिका सिंह, अरुण सिंह व अन्य ने उपमुख्यमंत्री को राधा-कृष्ण और भगवान राम दरबार की मूर्तियाँ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व सांसद रितेश पांडेय एवं भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती अर्चना मिश्रा ने भी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण का संदेश दिया। उक्त अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश ने कहा, “स्वर्गीय अनिरुद्ध प्रताप सिंह न केवल एक योग्य शिक्षाविद् थे, बल्कि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। हमें अपने मातृभूमि और मूल्यों से सदैव जुड़कर रहना चाहिए।” कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगपुर पहुँचे और वहां की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने वर्तमान जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी पूर्व सांसद रितेश पांडेय जिला मंत्री पंकज वर्मा सभासद अनस सोनकर आशीष सोनी सहित भाजपा पदाधिकारी, नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, कथा परिवार हॉस्पिटल के समस्त प्रधानाचार्य, अध्यापकगण सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

अन्य खबर

जयंती कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सौहार्द का संदेश देंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य : विवेक मौर्य

एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार, विक्षिप्त महिला को सामुहिक रूप से बनाया हवस का शिकार

बाल भवन में उत्साह पूर्वक मनाया गया वार्षिक समारोह

error: Content is protected !!