अम्बेडकरनगर: पवित्र सरयू नदी से बालू का अवैध खनन करने वालों पर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने चाबुक चलाते हुए औचक निरीक्षण किया तथा वाहनों व भारी मात्रा में बालू के भंडार को सीज़ करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, खनन निरीक्षक उमाकांत, उपजिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक, सीओ संतोष कुमार सहित राजस्व टीम व भारी पुलिस टीम के साथ टाण्डा तहसील परिक्षेत्र के मेहन्दी घाट का औचक निरीक्षण किया। मौके पर 07 पौकलैण्ड, दो ट्रक, एक डम्फर सहित 29 हज़ार घनमीटर अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू को सीज़ किया गया तथा मौके पर मिले तीन युवकों को स्थानीय पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। जिलाधिकारी श्री राकेश ने खनन अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कहीं भी किसी भी कीमत पर अवैध खनन ना होने दिया जाए और अगर कहीं अवैध खनन होता है तो तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करायें।
अवैध बालू खनन पर डीएम एसपी का चला चाबुक – वाहनों सहित तीन गिरफ्तार


