अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दीपावली पर्व को सद्भाव व शांतिपूर्ण मनाए जाने हेतु धर्म गुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक सोमवार को हुई। जिलाधिकारी श्री राकेश ने बैठक के दौरान समस्त उप जिला अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में पटाखों की दुकानों का अस्थाई लाइसेंस देना सुनिश्चित करेंगे, परंतु इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि पटाखों की दुकानें आबादी वाले क्षेत्रों से दूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर अस्थाई पटाखों की दुकानों का भौतिक निरीक्षण भी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि पटाखों की दुकानें मानक के अनुसार होना चाहिए, प्रत्येक दुकानों पर बालू, पानी की उपलब्धता अवश्य होनी चाहिए, पटाखों की दुकानों पर कपड़ों का प्रयोग वर्जित है। अतः पटाखों की दुकानों पर कपड़े का प्रयोग नहीं होना चाहिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दीवाली पर्व के दौरान प्रत्येक दुकानदार कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शारीक दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे साथ ही साथ ग्राहक भी मास्क का प्रयोग करना होगा, बिना मास्क किसी भी ग्राहक को सामान ना बेचने की हिदायत दिया गया। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग है पूर्णतया वर्जित है ,कोई भी दुकानदार पॉलिथीन में सामान बेचते पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किया जाए। जिलाधिकारी ने अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि
भीड़ वाले में फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपस्थित होना चाहिए ताकि कोई दुर्घटना ना होने जाएl जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते रहेंl उन्होंने समस्त ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्रों में पर्व के मद्देनजर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंl साथ ही साथ मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों का भी साफ सफाई एवं चूने का छिड़काव करना सुनिश्चित कराएंl जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि पर्व के दौरान विद्युत की उपलब्धता निर्बाध गति से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान विशेष तैयारी कर एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर एवं मेन पावर की उपलब्धता सुनिश्चित करें इन कार्यों में लापरवाही कतई छम नहीं होगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी सहिय समस्त ईओ नगर पालिका एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय ने उपलब्ध कराई है।
दीपोत्सव के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में संभ्रांत नागरिकों के साथ अधिकारियों ने किया बैठक


