सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन द्वारा तहसील टांडा अंतर्गत आसोपुर ग्राम सभा में स्थापित 200 बेड का एमसीएच विंग तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री अविनाश द्वारा एमसीएच विंग में ओपीडी कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, कंट्रोल रूम, भर्ती मरीजों का कक्ष, लेबर रूम,ऑक्सीजन प्लांट तथा साफ सफाई का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा एमसीएच विंग परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में जो भी मरीज आए उन मरीजों तथा उनके परिवार के प्रति डॉक्टर का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मरीजों को अस्पताल की सभी सुविधाएं निशुल्क मिलना चाहिए।किसी भी मरीज को अनावश्यक परेशान न किया जाए, अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इसके उपरांत जिलाधिकारी श्री अविनाश द्वारा एमसीएच विंग परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र टांडा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में स्थापित प्रेरणा कैंटीन का निरीक्षण किया एवं साफ-सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश दिए उसके उपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इमरजेंसी रूम ओटी रूम का निरीक्षण किया OT (OPERATION THEATER) रूम के बाहर वेटिंग एरिया में छत मरम्मत के लिए एवं भवन पेंटिंग के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंबेडकरनगर को निर्देशित किया। उसके उपरांत वेटिंग एरिया में बैठे हुए तीमारदारों से बात किया गया। चिकित्सालय में उपलब्ध सेवाओं के विषय में फीडबैक लिया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रसव वार्ड का निरीक्षण किया गया प्रसव वार्ड में भर्ती लाभार्थियों से बात किया गया एवं चिकित्सालय से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाली राशि के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत हुए भुगतान की विषय में पूछा गया जिसके विषय में आशा द्वारा बताया गया लाभार्थी का फॉर्म भरा जा चुका है। पैसा अभी नहीं प्राप्त है। उसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा NBSU न्यू बॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट का निरीक्षण किया गया एवं रेडिएंट वार्मर की क्रियाशीलता की जांच की गई इसके न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट में भर्ती होने वाले बच्चों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। एवं गर्भवती महिलाओं नवजात शिशुओं शिशुओं को सभी मूलभूत आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टाण्डा को निर्देशित किया गया साथ ही शत प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जन्म के समय सभी बच्चों को आवश्यक टीकाकरण कराने के दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिलाधिकारी श्री अविनाश द्वारा चिकित्सालय को और साफ सफाई बनाए जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही साथ जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रेरणा कैंटीन में बने चाय तथा अन्य खाद्य पदार्थों को खाकर देखा गया।गुणवत्ता अच्छी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी श्री अविनाश द्वारा प्रसन्नता व्यक्ति की गई।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं को निर्देशित किया गया कि खाद पदार्थों की गुणवत्ता तथा ब्राइटी बढ़ाया जाए तथा साफ-सफाई व लोगों को परापर बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now