अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) प्रशासन की निष्क्रियता से देह व्यापार का धंधा अपना पैर पसराता चला जा रहा है। अभी तक जिले पर देह व्यपार का धंधा बड़े पैमाने पर फैला हुआ था। लेकिन अब देह व्यपार का धंधा अब तहसील स्तर पर भी फैलता जा रहा है।
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के सुरहूरपुर रोड स्थित श्याम गेस्ट हॉउस में बीते कई दिनों से युवक और युवतियों से रुपए लेकर कमरा उपलब्ध करने की चर्चा आसपास के गांव में चल रही थी लेकिन मंगलवार को ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचित करते हुए शिकायत किया कि श्याम गेस्ट हाउस में रूपये लेकर देह व्यापार का धंधा चलाया जाता है। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने गेस्ट हाउस में पहुंचे तो गेस्ट हाउस में अफरा तफरी मच गई। डायल 112 ने जब गेस्ट हाउस के कमरे की तलाशी लिया तो दो जोड़ी युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत मे पकड़ा जिसे डायल 112 ने पकड़े गए युवक युवती और गेस्ट हॉउस संचालक, उसके मालिक साहित चार लोगों को हिरासत मे लेकर थाने ले आई।
इस संबंध में जलालपुर जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह और जलालपुर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने मिलीजुली प्रतिक्रिया में बताया कि अवैध रूप से चल रहे गेस्ट हाउस को सील करने के लिए उपजिलाधिकारी से पत्राचार किया गया है। रही बात युवकों की तो हाईकोर्ट के रूलिंग के अनुसार बालिग युवक युवती सहमति से कहीं भी आ जा सकते है परंतु किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो जांचकर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों का शांति भंग में चालान किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।