WhatsApp Icon

मायके की प्रॉपर्टी बेचवाने का दबाव बनाने पर पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

पति सास ससुर सहित मौसी व देवरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं ने मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर: मायके की प्रॉपर्टी बेचवा कर ससुराल रहने का दबाव बनाने वालों के खिलाफ टाण्डा कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।


टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद बिहरोजपुर निवासी स्व.सत्य नारायण वर्मा की एक मात्र पुत्री खुशबू वर्मा है जिसका विवाह गत 28 अप्रैल 2022 में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिपुर पोस्ट जमुनीपुर निवासी पंकज वर्मा के साथ में हुई थी। एकलौती पुत्री होने के कारण तय हुआ था कि खुशबू के मायके की प्रॉपर्टी की देखभाल करना होगा और प्रापर्टी उनके पुत्रो की होगी। खुशबू का दावा है कि ससुराल जनों द्वारा उनके ऊपर लगातार मायके की प्रॉपर्टी व जानवर आदि को बेचने का दबाव बनाया जा रहा है तथा चार पहिया वाहन अर्टिका की भी लगातार मांग की जा रही है। खुशबू के अनुसार पति पंकज वर्मा, ससुर छोटे लाल, सास सुशीला वर्मा, देवर अंकुर वर्मा व अंकित वर्मा तथा साथ मे रहने वाली मौसी शशिकला वर्मा द्वारा गत 04 फरवरी 2024 को मारपीट कर सभी जेवरात छीन लिया और मात्र पहने हुए कपड़ों में जबरन घर से भगा दिया। संभ्रांत लोगों के बीच 14 जून को अरिया में पंचायत हुई तो ससुरालजनों ने साफ कहा कि मायके का सब कुछ बेच कर ससुराल आओ नहीं तो उदक पति की दूसरी शादी करा दी जाएगी। काफी मान मनौवल व विनती के बाद भी ससुरालजन राजी नहीं हुए जॉक कारण टाण्डा कोतवाली पुलिस से न्याय की गोहार लगाई।
टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 286/24 पर आईपीसी की धारा 498-ए, 323, 504, 506 सहित दहेज़ उत्पीड़न की धाराओं में खुशबू वर्मा के पति पंकज वर्मा, ससुर छोटे लाल, सास सुशीला वर्मा, देवर अंकुर वर्मा व अंकित वर्मा तथा मौसी शशिकला वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!