WhatsApp Icon

ऐतिहासिक श्री दधिकाँदों महोत्सव के लिए सम्पन्न हुई बैठक – जानिए डिटेल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) पवित्र सरयू तट किनारे स्थित प्राचीन औद्योगिक नगरी टाण्डा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ऐतिहासिक दधिकाँदों उत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है तथा उक्त शुभ अवसर पर रंगबिरंगी झांकियां भी निकलती है और धार्मिक स्थलों, घरों, प्रतिष्ठानों व पुलिस थानों पर आदि पर भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण गत वर्ष नगर क्षेत्र की ऐतिहासिक झांकियां नहीं निकल सकी थी हालांकि घरों पर काफी उत्साह के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई थी।
शुक्रवार को टाण्डा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक की अध्यक्षता व पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के संचालन में श्री दधिकाँदों समाज की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई जिसमें श्री दधिकाँदों समाज ने शासन की मंशानुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नगर क्षेत्र में झांकियां ना निकलने पर सहमति के साथ घरों पर पूर्व वर्षों की तरह धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी (श्री दधिकाँदों उत्सव) मनाने पर सहमति हुई। महोत्सव के दौरान नगर क्षेत्र में साफ सफाई के लिए सफाई नायक मोहम्मद अहमद को ज़िम्मेदारी देने की मांग श्री दधिकाँदों समाज द्वारा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक से की गई। श्री अभिषेक ने नगर पालिका को विशेष साफ सफाई कराने एवं पानी सप्लाई की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। श्री दधिकाँदों समाज ने बैठक में बिजली अधिकारियों एवं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के ना होने पर नाराजगी प्रकट किया। उक्त बैठक में श्री दधिकाँदों समाज के अध्यक्ष बाबा अरुण दास, महामंत्री आशुतोष पांडेय, शोभायात्र आनन्द अग्रवाल तथा नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक राकेश गौरव मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी श्री पाठक ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी ( श्री दधिकाँदों उत्सव) को कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत मनाने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि महोत्सव के दोरान साफ सफाई, पानी व बिजली की समुचित व्यवस्था रहेगी।

अन्य खबर

अचानक टैक्सी स्टैंड की वसूली में बढ़ौतरी होने से आक्रोश – जानिए पूरा मामला

रहस्यमय ढंग से लापता छात्रों का नहीं लगा कोई सुराग – अपहरण का मुकदमा दर्ज

टांडा नगर पालिका सीमा विस्तार के लिए शासन ने डीएम से मांगा प्रस्ताव

error: Content is protected !!