अचानक टैक्सी स्टैंड की वसूली में बढ़ौतरी होने से आक्रोश – जानिए पूरा मामला
सम्बन्धित ठेकेदार को त्वरित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जारी सत्र के बीच नियमावली 2022 का किया गया इस्तेमाल
अम्बेडकरनगर: टांडा नगर पालिका परिषद द्वारा गत दिनों बहुचर्चित टैक्सी स्टेंड ठेका की नीलामी सम्पन्न कराई गई जिसके बाद संबधित ठेकेदार द्वारा पूर्व निर्धारित दर पर वसूली शुरू हुई लेकिन 10 दिनों बाद सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा अचानक टोकन वसूली में वृद्धि कर दिया गया जिससे वाहन चालकों व मालिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
बताते चलेंकि टांडा नगर पालिका की बहुप्रतीक्षित टैक्सी स्टैंड की ठेका नीलामी गत 05 सितंबर को हुई थी जिसमें पंजीयन करने वाले 08 लोगों में से मात्र 06 लोग मौजूद रहे और बोली 79 लाख रुपये में रमाकांत पांडेय के पक्ष में समाप्त हुई। सम्बन्धित ठेकेदार को विभिन्न कार्यवाही पूर्ण करने के बाद 09 सितंबर से उसूली का प्रपत्र जारी किया गया जिसके बाद ठेकेदारों द्वारा पूर्व निर्धारित दरों से वसूली शुरू किया गया लेकिन 10 दिनों बाद 20 सितंबर से अचानक सभी टोकनों पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दिया गया। नगर पालिका टीएस शमसाद ज़ुबैर ने बताया कि सम्बंधित ठेकेदार को 10 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ वसूली का आदेश दिया गया है। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी डॉ आशीष सिंह ने बताया कि 09 मई 2022 को नगर पालिका टांडा द्वारा प्राइवेट वाहन स्टैंड शुल्क नियमावली में स्पष्ट है कि निर्धारित टोकन में प्रत्येक वर्ष 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी की जाएगी। उक्त सम्बन्ध में गजट की कॉपी नीचे लगाई गई है। चालू सत्र के बीच में अचानक 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी होने से वाहन चालकों व स्वामियों में आक्रोश नज़र आ रहा है। चर्चा है कि 2022 की नियमावली में जब 10 प्रतिशत बढ़ौतरी का निर्देश था तो अप्रैल 2023 में 10 प्रतिशत क्यों नहीं बढ़ाया गया। नीलामी बोली में भाग लेने वालों का आरोप है कि अगर 10 प्रतिशत बढ़ौतरी करने की बात उन्हें पता होती तो नीलामी में नगर पालिका को काफी अधिक मुनाफा होता लेकिन उक्त बात को न तो निविदा में बताया गया था और ना ही किसी ठेकेदार को अवगत कराया गया था और ठेका नीलामी के बाद सम्बन्धित ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ठेका के कई दिनों बाद अचानक 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर दिया गया और उक्त प्रकरण को बोर्ड के समक्ष भी नहीं पेश किया गया जिससे किसी सभासद को टोकन वृद्धि के सम्बंध में कोई जानकारी हो सकी जो क्षेत्र में चर्चा है विषय है।
