अम्बेडकरनगर: स्कूल के लिए साइकिल से निकले दो छात्रों का 24 घंटा बाद कोई सुराग नहीं लगा सका है। पुलिस में मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कर ऑपरेशन तलाश शुरू कर दिया है।
बताते चलेंकि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नवागांव में संचालित ताहिरा पब्लिक स्कूल के कक्षा 06 में अध्यनरत 13 वर्षीय छात्र प्रखर पुत्र भाष्कर अपने साथी छात्र प्रियांशु के साथ एक ही साइकिल से गुरुवार को विद्यालय के लिए निकले थे लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटे। उक्त मामले में जहांगीर गंज पुलिस ने तत्परता दिखते हुए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दिया। ज्ञात रहे पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ द्वारा जनपद में लापता/गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के उद्देश्य से ऑपरेशन तलाश चलाया जा रहा है। जहांगीर गंज थानाध्यक्ष अक्षय कुमार ने बताया कि ऑपरेशन तलाश के तहत एक सीसीटीवी में दोनों छात्र एक ही साइकिल से जाते हुए नज़र आये हैं जिसके सहारे पुलिस टीम लगा कर तलाश किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों छात्र पूर्व में भी बिना बताए हुए घरों से भाग चुके हैं।
बहरहाल जहांगीरगंज थानाक्षेत्र से रहस्यमय ढंग से लापता दोनों छात्रों के मामले में पुलिस किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है इसलिए अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर ऑपरेशन तलाश के तहत छात्रों की तलाश तेज़ कर दिया गया है।