WhatsApp Icon

क्रिकेटर ऋषभ राजपूत को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा है कि ग्राम क्षेत्रो में प्रतिभाओ की कोई कमी नही है बस जरूरत है कि उन्हे सही दिशा मिल सके, यदि युवाओ को उचित मार्गदर्शन एंव जगह मिले तो बह भी आगे चलकर देश एंव समाज का नाम रोशन करते है। कैबिनेट मंत्री नगर की युवा प्रतिभा टीम अण्डर 19 मे चयनित हुयें ऋषभ राजपूत के स्वागत समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोल रहे थे। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओ के कल्याण के लिये अनेको कल्याणकारी योजनाओ
को शुरू किया है जिससे युवाओ का बिकास हो सके। भाजपा के बरिष्ठ नेता धनेश मिश्रा उर्फ बांबी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने युवाओ को नौकरी देने का जो काम किया है पूर्व मे सरकारो द्वारा अवैध धनउगाही एंव बिशेष चयन प्रक्रिया सें नौकरिया दी जाती थी किन्तु भाजपा की सरकार ने प्रदेश मे हुई भर्तियो मे पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य अभ्यर्थियो का चयन किया है। इस मौके पर ऋषभ ने युवाओ से कहा कि बह जिस क्षेत्र मे जाना चाहे उस क्षेत्र के लिये अपना लक्ष्य बनाते हुये मेहनत करे तो निश्चित ही सफलता उनके पैरो को चूमेगीं। बह यूपी अण्डर 19 टीम मे पंजाव के मोहाली एंव अहमदावाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मे खेल चुके है। आगामी 28 दिसम्वर को इन्दोर मे होने बाले मैच मे बह खेलेगें। पूर्व मे कैबिनेट मंत्री ने ऋषज्ञ का का शाल उडाकर एंव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया। इस मौके पर अस्तेन्द्र गुप्ता, सुनील राजपूत, विशम्वर तिवारी, मुकेश अग्निहोत्री, गौतम कठेरिया, गौरव शाक्य आदि मौजूद थे।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!