WhatsApp Icon

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी का सहयोग जरूरी : रामनरेश अग्निहोत्री

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

भोगांव। विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी के नेतृत्व मे कोरोना कों जड से मिटाने के लिये जो लडाई लडी है उसके लिये सभी का सहयोग जरूरी है यह लडाई इतिहास के पन्नो मे दर्ज की जायेगी। बिधायक रामनरेश अग्निहोत्री रविवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर आयोजित मेगा कैम्प कोविड 19 के बूस्टर डोज कैम्प का शुभारम्भ करने के बाद उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि विश्व के देशो मे कोरोना जैसी महामारी से लाखो की मौते हुई थी तो बही भारत के कुशल चिकित्सको, बालिन्टरो की अथक प्रयासो से जो मेहनत की है उसको कभी भुलाया
नही जा सकता है। जब पूरा देश कोरोना के खौफ से अन्दर बन्द था तब देश के चिकित्सको ने आगे आकर बिना अपनी जान की परवाह किये लोगो का उपचार किया।
उन्होने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के चिकित्साधीक्षक मोहित चतुर्बेदी
के कार्या की सराहना करते हुये कहा कि उन्होने कोविड काल मे क्षेत्र की
जनता की जो सेवा की है बह अतुलनीय है। मुख्य चिकित्साधिकारी पीपी सिंह ने कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी पूरी तरह खत्म नही हुआ है इसलिये पहले ही तरह हमे अभी भी सावधानी बरतनी होगी। उन्होने कहा कि कोरोना बायरस से बचाव
के लिये बोस्टर डोज भी अति आवश्यक है।इस मौके पर चिकित्साधीक्षक मोहित
चतुर्वेदी, डा0 खुश्वू यादव, डा0 कचंन सिंह, चीफ फार्मसिस्ट मुनीश पाल,
नरायन सिंह यादव, अनिल यादव, राजेश अग्निहोत्री, ममता यादव, नीरज कुमार, कु0 नीरज, विजय गुप्ता, मीनांक्षी, पल्लवी मिश्रा, शिखा, राजेश वर्मा,राधेश्याम, विक्रम सिंह शिवम आदि मौजूद थे।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!