WhatsApp Icon

भाजपा ने उप्र को अपराधयुक्त नंबर वन उलटा प्रदेश बनाया- अभय पांडेय

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) भाजपा राज में बेरोजगारी, मंहगाई, अपराध, भ्रष्टाचार चरम पर है, पूरे प्रदेश में त्राहि त्राहि मची हुई है, उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभय पांडेय ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा, उन्होंने कहा कि उ.प्र कुपोषण में नंबर वन है ऐसा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी का मंत्रालय कह रहा है, उप्र अपराध में नंबर वन है ऐसा केंद्र सरकार का डाटा कह रहा है .अभय पांडेय ने उप्र सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम करार देते हुए कहा कि भाजपा धुर किसान विरोधी है न तो गन्ना किसानों का बकाया मिला ऊपर से पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर की कीमतों ने मंहगाई आसमान पर पहुंचा दिया हां भाजपा कार्यालय और सरकारी दफ्तरों का मौसम गुलाबी है कांग्रेस यह तस्वीर बदलेगी,जनता को साथ लेकर जनता की सरकार स्थापित करेगी,उन्होंने सोशल मीडिया सहित सभी पदाधिकारियों से आम जनता के दरवाजे खटखटाकर समर्थन जुटाने का आवाहन किया. आज उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभय पांडेय एक दिवसीय दौरे पर जनपद अम्बेडकर नगर पहुंचे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र और जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस सोशल मीडिया के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयनपत्र सौंपकर सोशल मीडिया की आवाज जनपद के हर घर में पहुंचाने के लिए रणनीति बतायी.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र ने कहा कि केवल और केवल कांग्रेस ही देश और प्रदेश को तरक्की के रास्ते बुलंदियों पर पहुंचायेगी भाजपा ने देश के संसाधनों को बेंच कर अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया .
जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया के साथी प्राथमिकता के साथ कांग्रेस की योजना और उपलब्धियों को, भाजपा सरकार की कुनीतियों और अपराधियों के साथ सांठगांठ को घर घर पहुंचायेंगे.
प्रमुख रूप से डा विजय शंकर तिवारी ,रवीश शुक्ला,राम जनम दुबे,सुखीलाल वर्मा, बद्री नारायण शुक्ला,सुनील मिश्रा, गुलाम रसूल छोटू,विशाल वर्मा,राम कंवल मौर्य,विकल्प मिश्रा, दीपक शर्मा, अजय तिवारी,सियाराम यादव, अखिलेश तिवारी, राम जी वर्मा, दिनेश दूबे, जियाउद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे .
जिला कांग्रेस सचिव इमरान गांधी ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर मुख्य अतिथि अभय पांडेय और जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र का स्वागत किया .

अन्य खबर

टाण्डा पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष खोलवाया बरामद तिजोरी का ताला, ज्वैलर्स के सुपुर्द किया गया आभूषण

वैवाहिक कार्यक्रम में फ़ोटो खिंचवाने को लेकर जमकर हुआ विवाद, बारात वापस

विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाले को टाण्डा पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.