WhatsApp Icon

चेहल्लुम व नवरात्र पर्व को लेकर पुलिस चौकी पर सम्पन्न हुई शांति कमेटी की बैठक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (भोंगाव। रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) आलीपुर खेड़ा – भोगांव थाना क्षेत्र की आलीपुर खेड़ा चौकी पर गुरुवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें आगामी चेहल्लुम के ताजिये,नवरात्र को लेकर शांति व्यवस्था आदि को लेकर संभ्रांत लोगों से शांत व्यवस्था की अपील गई।

बैठक में थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से माहौल खराब न होने पाए। इसको लेकर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जनता को भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। यदि कोई अफवाह फैलाता है या उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
क्षेत्र में अवैध शराब,अवैध असलहा आदि कोई भी गलत काम हो रहा है तो इसके बारे में भी पुलिस को बेहिचक बताएं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। बैठक में चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी,अनिल कुमार,सुभाष चन्द्र,रोहित लोधी,उम्मेद सिंह,बृजेश त्रिवेदी,महाराज सिंह लोधी,अवनीश राजपूत,अजंट सिंह राजपूत, डॉ तालेराम वर्मा,नहीम खाँ, महफूज अख्तर,शिवचरन सिंह,सोएब,दयानिधि पाण्डेय,अंश पाण्डेय,कफील खान,यूनिस,मुन्ने खान,राफिद,अरुण प्रताप,लब्बल पाण्डेय,इरफान फौजी मौजूद रहे।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!