WhatsApp Icon

इस्लामिक विद्वानों व छात्रों के साथ बैठक कर प्रशासन ने दी कैब की विस्तृत जानकारी-जानिए डिटेल

अम्बेडकरनगर के मुस्लिम बाहुल्य नगरी टाण्डा में संचालित अतिप्रसिद्ध मदरसा दारुल उलूम मंज़रे हक के …

Read more

बहुप्रतीक्षित नगर पालिका की बोर्ड बैठक में तीखी नोकझोंक के बीच लगभग सभी प्रस्ताव पास

अम्बेडकरनगर:टाण्डा नगर पालिका परिषद की बहुप्रतीक्षित बोर्ड बैठक भारी हंगामे व हाथापाई सम्पन्न हुई जिसमें …

Read more

संदीप व लालसा के लिए आबिद हुसैन बने बजरंगी भाई जान

रमेश व लालसा की कहानी सुनिये उन्हीं की जुबानी-वीडियों देखने के लिए इसे टच करें।

एक वर्ष बाद ओमान से भारत लौट आया ज़िले का लाल

जिला अम्बेडकर नगर का लाल संदीप_कुमार और लालसा_रमेश,को एक बार फिर बजरंगी भाईजान से मशहूर सैयद आबिद हुसैन की मुहिम हेल्प संदीप ,रमेश को अपने देश बुलाने में मदद की। एक साल पहले एक कांट्रेक्शन कम्पनी में 30 हज़ार रुपये प्रतिमाह तनख्वाह पर संदीप कुमार और लालसा रमेश उधार बाड़ी और कीसी तरह पैसों का इंतेज़ाम कर के लाखों रुपये खर्च के बाद एक अजेंट द्धारा जॉब करने मश्कट ओमान गए थे इस लिए ताकि दोनों युवाओं के घर की हालत बदल सके क्योंकि घर की माली हालत ठीक न थी लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ और वहाँ जाकर फस गए थे, न ही इन्हें तनख्वाह मिल रही थी और न ही आने दिया जारहा था ऐसे उम्मीद की एक किरण बन कर आये अम्बेडकर नगर ज़िले के बजरंगी भाईजान के नाम से मशहूर जो भोपाल में रहते हैं आबिद हुसैन के पास इनका कॉल 18 नवम्बर 2019 को आया था, आबिद हुसैन कहतें के दोनों युवकों ने जो बात बताई वो दिल दहलाने वाली थी मैं अपने आपको रोक न सका और मैने तत्काल प्रभाव से इण्डियन ओमान एम्बेसी और भारत सरकार से संदीप कुमार और लालसा रमेश की मदद के लिए लिखा और गुज़ारिश की के इन्हें भारत भेजने में इनकी मदद करें और एम्बेसी व सरकार के द्वारा मुझे जवाब आया के वो दोनो युवकों की हर हाल मदद करेंगे | और एम्बेसी ने फ़ौरन अपने अधिकारी फकरुद्दीन साहब को लड़को के पास भेजा और हप्ता 10 दिन की पुरी प्रकिया चलने के बाद दोनो युवकों को वापस भारत भेजने के लिए दोनों युवकों को रेस्क्यू कर के उन्हें सुरक्षित भारत भेजने का फैसला किया अब वो आज हिंदुस्तान आ रहे है और अपने वतन आने की ख़बर से बहुत खुश है और खैरियत से है सैयद आबिद हुसैन ने एक बार फिर देश के युवाओं को कहा कि ऐसे फ़र्ज़ी एजेंटों से सावधान रहें, और जब भी आप विदेश काम करने जाए तो बहुत ही सतर्क और सुरक्षित हो कर जाए और जाते ही इंडियन एम्बेसी से सम्पर्क करें ताकि कोई भी दिक्कत हो तो एम्बेसी को सुचित करे ताकि किसी तरह की कोई प्रॉब्लम न आए साथ में आबिद ने यह भी कहा एक बात का और ध्यान दें कभी भी गल्फ कन्ट्री आप जाने से पहले इस बातों का ध्यान जरूर दें कि आप जिस कम्पनी में जारहें हैं वो कोई कांट्रेक्शन कम्पनी तो नही क्योंकि इस वक़्फ पूरे गल्फ में कांट्रेक्शन कम्पनी का बुरा हाल है हज़ारों की तादात में लोग परेशान है एम्बेसी भी नही चाहती कि आप यहाँ आकर फसे इस लिए खास तौर पर युवओं से गुज़ारिश के बिल्कुल सही जांच परताल कर के ही विदेश जाए।
आबिद हुसैन ने अपनी मुहीम की मदद करने के लिए टीम इण्डियन ओमान एम्बेसी और भारत सरकार विदेश मंत्रालय का बेहद शुक्रिया अदा किया साथ संदीप और रमेश के परिवार वालों ने भी उनको बच्चों की मदद के करने के लिए टीम इण्डियन ओमान एम्बेसी और भारत सरकार विदेश मंत्रालय का धन्यवाद किया!

एक दिवसीय दौरे पर आईं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने रेपिस्टों पर दिया बड़ा बयान

“वीडियों देखने के लिए इस स्थान को टच करें”

अम्बेडकरनगर में एक दिवसीय दौरे पर आई राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने हैदराबाद रेप मर्डर मामले में बड़ा बयान देते हुए सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग किया।
हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक बलात्कार कर हत्या करने के मामले पर पूरे देश के साथ जनपद में भी आक्रोश देखा जा रहा है। टाण्डा नगर के घंटाघर चौराहा पर भी दरिंदों को फांसी की सज़ा की माँग को लेकर प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टाण्डा घंटाघर के पास शहीद प्रियंका रेड्डी को श्रधांजलि अर्पित कर घंटा में शामिल दरिंदों को तत्काल फांसी देने की मांग किया था।

सोमवार को जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय दौरे पर आई राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने हैदराबाद रेप मर्डर मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस्लामिम देशों की तरह सख्त सजा का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी इस्लामिक देशों में चोरी की सज़ा पर हाथ काट दिए जाते हैं इसी तरह हमारे देश में सख्त कानून बना कर ऐसे अपराधियों को सीधे मौत की सज़ा देनी चाहिए। श्रीमती चौधरी ने कहा कि जब तक सख्त कानून नहीं बनाए जाते टैब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। हाइस्लद्रबाद प्रकरण पर सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि अभिनेत्री रेखा की फ़िल्म में मर्दों के साथ बदला लेने के लिए उनको इम्पोटेंट (नामर्द) बना दिया जाता था इसी तरह रेपिस्टों को भी सज़ा देनी कहहिये जिसे वो आजीवन याद रखें। श्रेमत्री चौधरी ने सरकार से मांग किया कि बलात्कार हत्या के मामले में अविलम्भ फांसी की सज़ा का कानून बनाया जाए।

error: Content is protected !!