सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर:आगामी शनिवार को समस्त पॉवर लूमों का चक्का जाम करने के साथ ही कपड़ों की प्रसिद्ध साप्ताहिक मंडी भी बंद रहेगी तथा बिजली का फ्लैट रेट को ही बहाल रखने के लिए शासन को ज्ञापन भेजा जाएगा।उक्त बातें उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने रविवार को बुनकर नगरी टाण्डा में हुई बुनकर प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। श्री अंसारी ने कहा कि आगमी 21 दिसम्बर दिन शनिवार को पूरे प्रदेश के पॉवर लूमों का चक्का जाम कर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की जाएगी और इस दौरान बुनाई पेशा से जुटे सभी काम बंद रहेंगे। टाण्डा नगर के मोहल्लाह छज्जापुर में प्रत्येक शनिवार को लगने वाली कपड़ों की मंडी (हक्कानी हाट) भी बंद रहेगी।जलालपुर में स्थित प्रसिद्ध करामतिया स्कूल में देर शाम को बुनकर नेता व ऑल इंडिया बुनकर फ़ेडरेशन के अध्यक्ष नदीम अंसारी की अध्यक्षता में बुनकरों की बैठक हुई जिसमें भी आगामी 21 दिसम्बर दिन शनिवार को बुनाई पेशा से जुटे कारोबार को पूरी तरह से बंद रखने की अपील की गई है। आपको बताते चलेंकि कि आगामी 01 जनवरी 2020 से बुनकरों को फ्लैट रेट के स्थान पर मीटर रीडिंग व्यवस्था के अनुरूप बिजली की बिल अदा करनी होगी। वरिष्ठ बुनकर नेता शकील अंसारी ने बताया कि मीटर रीडिंग व्यवस्था से बुनकरों के सामने काफी मुश्किलें आएंगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बुनकरों को प्रति हार्सपावर प्रति माह मात्र अधिकतम 143 रुपया अदा करना पड़ता था लेकिन अब लगभग प्रति हार्सपावर प्रति माह लगभग तीन हज़ार रुपए अदा करना होगा तथा सरकार मात्र 240 यूनिट तक पर ही सब्सिडी देने का वादा कर रही है जबकि प्रति हार्सपावर प्रतिमाह 240 यूनिट से अधिक बिजली खर्च होनी ही है जिसके कारण अधिकांश लोग सब्सिडी से बाहर हो जाएंगे तथा पावर लूमों को कम चलाने के कारण जो लोग सब्सिडी के दायरे में आएंगे उनके कपड़ों की लागत काफी बढ़ जाएगी जिसके कारण बुनाई पेशा बुरी तरह चरमरा जाएगा और बुनकर भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। पुनः याद दिलाते चलेंकि गत 10 दिसम्बर को प्रदेश मुख्यालय पर पूरे प्रदेश के बुनकरों की बैठक में सर्वसहमति से निर्णय हुआ था कि आगामी 21 दिसम्बर दिन शनिवार को पूरे प्रदेश के बुनकर सांकेतिक हड़ताल कर प्रशासान के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेज कर मांग करेंगे कि बुनकरों के फ्लैट रेट को समाप्त ना किया जाए। वरिष्ठ बुनकर नेता नदीम अंसारी ने कहा कि सरकार से बुनकरों की मांग है कि फ्लैट रेट व्यवस्था को बहाल रखा जाए क्योंकि मीटर रीडिंग व्यवस्था पर बिजली विभाग चेकिंग आदि के नाम पर बुनकरों का शोषण करते हैं।उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी ने भी उक्त बातों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार चाहे तो एक मुनासिब अनुपात में बुनकरों के फ्लैट रेट में वृद्धि कर दे जिसे बुनकर समाज सहर्ष स्वीकार करेगा। आगामी 21 जनवरी को बुनकर नगरी टाण्डा के तलवापार में 11 बजे उत्तर प्रदेश बुनकर सभा द्वारा जनसभा का आह्वान किया गया है जबकि ऑल इण्डिया बुनकर फेडरेशन की तरफ से जलालपुर के उर्दू बाजार से एक शांति जुलूस निकाल कर शासन को ज्ञापन भेजा जाएगा। इसी तरह जहांगीरगंज क्षेत्र के बुनकर आलापुर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे तथा शहजादपुर के बुनकरों द्वारा अकबरपुर में ज्ञापन दिया जाएगा। उक्त सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुनकर नेता एक दूसरे से मुलाकात कर बुनकर समाज को एक जुट करने में लगे हुए हैं।
बहरहाल आगामी 01 जनवरी से बुनकरों को फ्लैट रेट पर मिलने वाली बिजली की व्यवस्था समाप्त होकर मीटर रीडिंग व्यवस्था लागू होने जा रही है जिसको लेकर बुनकर समाज आगामी शनिवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जा रहे हैं।टाण्डा नगर क्षेत्र में हुई बुनकर प्रतिनिधियों की बैठक में उप्र बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी, शकील अंसारी, फ़ज़ले रब अंसारी, हाजी जमीरुल हसन, हाजी कासिम, सगीर बज़्मी, मो.अशरफ अंसारी, मुशीर आलम, चौधरी तनवीर, शाबाज़ अंसारी आदि सहित सैकड़ों बुनकर प्रतिनिधि मौजूद रहे जबकि जलालपुर में हुई बैठक में बुनकर फेडरेशन के अध्यक्ष नदीम अंसारी सहित खुर्शीद शीश, हाजी हिलाल, हाजी रफीक, मजहरुल हक, मोहसिनुल हक, मास्टर रकीब, रियाजुल हसन, हाजी कमर, हाजी जलील, कुतुब आलम आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now