अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश बुनकर सभा प्रदेश संचालन समिति की बैठक बहुखंडी विधायक निवास लखनऊ में टांडा विधायक पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हाजी इफ़्तेख़ार अहमद अंसारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बुनकर सभा ने किया। बैठक में पॉवर लूम बुनकरों के लिए अप्रैल 2023 से लागू नई विद्युत फ्लैट रेट योजना की समीक्षा की गई एवं बुनकरों को पेश आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में पूर्व मंत्री टाण्डा विधायक राम मूर्ति वर्मा उपस्थित रहे और प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से आये हुए बुनकरों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। टाण्डा विधायक श्री राममूर्ति ने अपर मुख्य सचिव हथकरघा से बुनकर समस्या के निदान के लिये बात किया।लखनऊ में हुई बैठक में तय हुआ कि आगामी 10 सितंबर को पूर्व मंत्री श्री राममूर्ति के नेतृत्व में बुनकरों का प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव से मिल कर अपनी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक वार्ता करेगा।
बैठक में प्रदेश की विभिन्न ज़िलों से लगभग पचास से अधिक बुनकर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक को मुख्य रूप से पूर्व मंत्री टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, हाजी इफ़्तेख़ार अहमद अंसारी, हाजी इमामुद्दीन अंसारी संतकबीर नगर , तफ़ज़ुल हुसैन बाराबंकी, हाजी राजू गोरखपुर, अकील अहमद वाराणसी, मोहम्मद क़लीम कानपुर, शम्सुद्दीन इटावा, ऐनुल मुज़फ़्फ़र मोहमदाबाद, इक़बाल अहमद मऊनाथ भंजन, रईस अंसारी टांडा, सरदार मक़बूल हसन वाराणसी, ज़फ़र ज़मील खैराबाद, शफ़ीक़ अहमद आज़मगढ़ , गुफ़रान अहमद मुबारकपुर आज़मगढ़, स्लाहुद्दीन अंसारी इटावा आदि ने संबोधित किया। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश बनकर सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी इफ़्तेख़ार अहमद अंसारी ने दिया।