अम्बेडकरनगर: फ्लैट रेट बिजली सप्लाई की मांग को लेकर बुनकरों की जारी अनिश्चित कालीन 27 वें दिन समाप्त हो गई है। प्रदेश सरकार द्वारा बुनकर प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किए जाने के कारण हड़ताल समाप्ति का फैसला लिया गया है।
उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी ने कलेक्ट्रेट के पास चल रहे धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने आगामी 17 नवम्बर को बुनकर प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए एक टेबल पर आमंत्रित किया है जिसके बाद अब हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है और सभी बुनकरों से अपील की गई है कि अपना अपना कारोबार चालू कर दें। श्री इफ्तेखार ने प्रेस नोट जारी कर बुनकरों, पत्रकारों व स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपको बताते चलेंकि फ्लैट रेट बिजली सप्लाई को लेकर उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष व औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी के आह्वान पर 15 अक्टूबर से प्रदेश व्यापी काम बंद हड़ताल शुरू किया था तथा गत 05 नवम्बर से कलेक्ट्रेट के समीप स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था लेकिन 09 नवम्बर को शासन स्तर पर बुनकरों को बैठक के लिए प्रदेश मुख्यालय पर आमंत्रित किया गया जिसके कारण बुनकरों के अनिश्चित कालीन धरने के छठवें एवं अनिश्चित कालीन काम बंद हड़ताल के 27 वें दिन हड़ताल स्थगित का एलान कर दिया गया। श्री इफ्तेखार अंसारी ने कहा कि 17 नवम्बर को होने वाले वार्ता के बाद जो भी होगा फैसला किया जाएगा। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से बुनकर नेता नदीम अंसारी, शकील अहमद अंसारी, हाजी खुर्शेद, हाजी कौसर, महबूब आलम, मज़हर, गुड्डू अंसारी, इमामुद्दीन, दस्तगीर, ज़ुबैर अहमद अंसारी, काशिफ अंसारी, उबैदुर्रह्मान, जियाउल इस्लाम, मंसाब अली, रईस अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बुनकरों की अनिश्चित कालीन हड़ताल 27वें दिन समाप्त – जानिए कारण


