अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखा अंसारी ने आक्रोशित बुनकरों को शान्त करने के उद्देश्य से बड़ा एलान करते हुए हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। श्री इफ्तेखार ने देर शाम में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आम बुनकरों की भावनाओं को देखते हुए हड़ताल स्थगित का फैसला वापस ले लिया गया है और अब आगामी 17 नवम्बर तक काम बंद हड़ताल अनवरत जारी रहेगी हालांकि जिला।मुख्यालय पर किया जा रहा धरना खत्म कर दिया गया है।
आपका बताते चलेंकि फ्लैट रेट की मांग को लेकर बुनकरों की जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल को उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी ने 27 वें दिन स्थगित कर कारोबार शुरू करने की अपील कर दिया था जिसके बाद आक्रोशित सैकड़ों बुनकरों ने हाजी इफ्तेखार अंसारी के घर का घेराव किया था। बुनकरों के आक्रोश व भावनाओं को समझते हुए तथा बुनकर नेता शकील अहमद अंसारी से हुए सलाह मशवरा के बाद हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए हड़ताल को आगामी 17 नवम्बर तक अनवरत जारी रखने का एलान कर दिया है।
घेराव के बाद बुनकर नेता ने हड़ताल के सम्बंध में किया बड़ा एलान


