अम्बेडकरनगर: जनपद मुख्यालय पर तेज़ रफ़्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।
अकबरपुर-टांडा मार्ग पर पुराने आरटीओ कार्यालय के पास एक तेज़ राफ्टर चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई है। मृतक अनन्त वर्मा पुत्र राम पूरन वर्मा निवासी कैथी नसीरपुर अपनी बाइक संख्या यूपी 45 वाई 0343 से जा रहा था कि चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से चार पहिया वाहन की तलाश कर रही है।