अम्बेडकरनगर: जनपद में बिजली सप्लाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से कई अवर अभियंताओं (जे.ई) के कार्यों में बदलाव कोय गया है।
अधीक्षण अभियंता गिरीश नारायण मिश्रा ने चार अवर अभियंताओं के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। विद्युत वितरण खंड आलापुर 33/11 के मकोइयाँ फीडर पर तैनात अवर अभियंता मुन्ना कुमार यादव को दरगाह किछौछा की जिम्मेदारी सौंपी गई है हालांकि जेई मुन्ना यादव दरगाह किछौछा की अतरिक्त ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे। हंसवर फीडर पर तैनात जे.ई रविन्द्र कुमार पाल को मकोइयाँ उपकेंद्र की नई जिम्मेदारी दी गई है जबकि हंसवर उपकेंद्र की नई जिम्मेदारी आलापुर उपकेंद्र की ज़िम्मेदारी संभालने वाले जयनाथ राम को दी गई है। रामनगर के अवर अभियंता रविन्द्र कुमार को रामनगर के साथ साथ आलापुर उपकेंद्र का दायित्व सौंपा गया है। विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता श्री मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर कार्य शुरू करने का आदेश दिया है।