WhatsApp Icon

विद्युत विभाग ने विशेष अभियान चला कर 08 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा – उभोक्ताओं में हड़कम्प

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बिजली चोरी को रोकने के उद्देश्य से विद्युत वितरण खंड टाण्डा के अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर विशेष चेकिंग के अभियान शुरू किया गया जिसमें 08 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है जिससे उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया।


विद्युत वितरण खंड टाण्डा के उपखंड द्वितीय इल्तिफ़ातगंज में स्थित ग्राम अचलूपुर में उप खण्ड अधिकारी अनमोल सिंह कपूर, जे.ई रामजीत, टीजी-II अमरेंद्र मौर्य सहितह संविदा कर्मी अजीत सिंह व अजय वर्मा की संयुक्त टीम द्वारा हाईलॉस फीडर पर बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जहां आधा दर्जन से अधिक लोगों को अवैध रूप से बिजली का प्रयोग करते पाया गया। बिजली विभाग द्वारा रामकेश वर्मा पुत्र राम भरोस वर्मा, चन्द्रजीत वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा, आज्ञाराम पुत्र भगौती प्रसाद वर्मा, राम मूरत पुत्र रघुबर दयाल वर्मा, सर्वजीत कनौजिया पुत्र भगवानदीन, शेरअली पुत्र हफीजुल्लाह, हदयराम पुत्र भगौतीदीन, बृजेश पुत्र परशुराम समस्त निवासीगण अचलूपुर के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए औचक अभियान से उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया है।

अन्य खबर

बड़ी तेजी से कम हो रहा है घाघरा नदी का पानी

अचानक टैक्सी स्टैंड की वसूली में बढ़ौतरी होने से आक्रोश – जानिए पूरा मामला

रहस्यमय ढंग से लापता छात्रों का नहीं लगा कोई सुराग – अपहरण का मुकदमा दर्ज

error: Content is protected !!