तीन दिन में लगभग डेढ़ मीटर कम हुआ घाघरा नदी का पानी
अम्बेडकरनगर: घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचने से जहां ग्रमीणों में बेचैनी बढ़ गई थी वहीं मात्र तीन दिन में लगभग डेढ़ मीटर जलस्तर कम होने से ग्रामीणों ने बड़ी राहत की सांस लिया है।
सिंचाई खंड टांडा के अनुसार गत बुधवार से घाघरा नदी का जलस्तर कम होना शुरू हुआ जो शनिवार प्रातः 08 बजे खतरे के निशान से 01.44 मीटर नीचे पहुंच गया है। उप जिलाधिकारी टांडा मोहन लाल गाता ने बताया कि घाघरा नदी के जलस्तर पर पैनी नज़र रखी जा रही है तथा जलस्तर कम होने के बाद स्वास्थ विभाग व पशु चिकित्सा विभाग को एलर्ट कर दिया गया है जिससे समय से ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ पहुंच सके और पशुधन को भी हानि न हो सके।
बताते चलेंकि घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ते ही प्रशासन एकर्ट मूड में हो गया था और जैसे ही जलस्तर खतरे के निशान लार पहुंचा तो टांडा तहसील प्रशासन ने बाढ़ राहत शिविर स्थापित कर प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था शुरू करा दिया और गत दिनों कई गाँव के प्रभावित 250 परिवारों को बाढ़ राहत किट उपलब्ध कराई गई।