हरदोई (रिपोर्ट मोहम्मद असअद) भारतीय किसान यूनियन सावित्री के कछौना ब्लॉक अध्यक्ष शाहरुख खां के नेतृत्व में कछोना ब्लॉक के गौसगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनेकों समस्याओं पर चर्चा की गई उन्होंने कहा क्षेत्र के किसानों को पांच घंटे बिजली मिल रही है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वहां लोगो का बिजली कनेक्शन तो है पर ट्रांसफार्मर फुके पड़े है जिस पर कोई भी अधिकारी धियान नहीं दे रहा है अगर इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट विद्युत उपकेंद्र का घेराव करेगा और मंगलवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत करता जाएगा कार्यक्रम में कई लोगो को सदस्यता दिलवाई इसी मौके पर मौजूद रहे जिला सचिव इमरान खां, भरावन ब्लॉक अध्यक्ष वसीम अंसारी जिला उपाधयक्ष सत्यप्रकाश, तहसील आध्य रईस, कछोना ब्लॉक प्रभारी प्यारे लाल, दानिस, शाहफैज़ खां खुशनूद खां, अलिशेर, रामस्वरूप खुस्वहा, अहमद अली, जवाहर लाल आदि लोग मौजूद रहे।