अम्बेडकरनगर: कामगार बुनकर मज़दूरों को व्यवसाय एवं चाय नाश्ते हेतु हो रही परेशानी के सम्बंध में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव व अधिवक्ता संघ टांडा के नवनिर्वाचित संयुक्त मंत्री अब्दुल माबूद एडवोकेट ने उपजिलाधिकारी टाण्डा मोहन लाल गुप्ता के माध्यम से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजते हुए मांग किया है कि मैनचेस्टर सिटी टांडा मुबारकपुर में पूरी रात्रि बुनाई का काम होता है इसलिए चायपान की दुकानों को बंद ना कराया जाए।
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव व अधिवक्ता संघ टाण्डा के संयुक्त मंत्री अब्दुल माबूद एडवोकेट ने उपजिलाधिकारी टाण्डा मोहन लाल गुप्ता से मुलाकात कर बुनकर नगरी टाण्डा की विशेषताओं को बताने के साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा रात्रि 11 बजे से चाय पान की दुकान बंद करवाये जाने व बुनाई के व्यवसाय में पड़ने वाले दुष्प्रभाव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया और अपील किया कि नगर क्षेत्र टाण्डा व मुबारकपुर के सभी मोहल्लों में अंदर की दुकानें जहां बुनकर मज़दूर प्रत्येक दिन चाय पान करते हैं उसे बंद न कराया जाए। यह भी अवगत कराया कि दुकान बंद हो जाने से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर जाता है जिससे बाहरी बुनकर मज़दूर मजदूरी करने नही आते है इस प्रकार बुनकर को व बुनकर मज़दूरों को दोनों को ही नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ।उपजिलाधिकारी टाण्डा मोहन लाल गुप्ता ने समस्याओं को सुनकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित कर दिया है। इस दौरान अधिवक्ता गण जावेद सिद्दीकी अशरफ हुसैन अंसारी ,मोहम्मद शाहिद पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ टाण्डा, मोहम्मद जमाल, मोहम्मद असद ,मोहम्मद शमशाद आदि लोग मौजूद रहे।