अम्बेडकरनगर/भोपाल (सूचना न्यूज़ कार्यालय) झीलों की नगरी भोपाल में पहली बार अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन WAC India संस्था द्वारा होटल आर के रीजेन्सी भोपाल हलालपुरा में आयोजित हुआ । देश एवं विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके WAC India संस्था द्वारा देश के अलग-अलग फील्ड में अपना विशेष योगदान देने वाले प्रतिभागियों का सम्मान 29 अगस्त 2021 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित आर.के.रीजेन्सी में सम्पन हुआ जिसमे अम्बेडकर के सैयद आबिद हुसैन को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड 2020 और गाँधी सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया
संस्था के सस्थापक डाॅ. विजय डी बजाज एवं डाॅ. ज्योति बजाज ने सैयद आबिद हुसैन को इस प्रोग्राम के इन्वाइट कर के बुलाया और इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि WAC India संस्था द्वारा देश के अलग-अलग फील्ड में अपना विशेष योगदान देने वाले प्रतिभागियों का सम्मान 29 अगस्त 2021 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित आर.के.रीजेन्सी में करने जारहा है जिसमे आबिद हुसैन आपकी समाज सेवा देखते हुए सम्मानित करनी चाहती है
अवार्ड कार्यक्रम दो भाग में रहेगा पहला सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री राजीव वर्मा जी, के हाथो आबिद हुसैन को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया
वहीं कार्यक्रम का दूसरा भाग शाम को 4 बजे शुरू होगा जो रात्रि 9 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम के इस भाग में मुख्यअतिथि के रूप में उपाध्यक्ष महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, मानवसंसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार डाॅ. भरत पाठक जी, स्थानीय हुजूर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जी और लन्दन की इंटरनेशनल समाज सेविका डॉ परीन सोमानी द्वारा गाँधी सेवा रत्न अवार्ड से आबिद हुसैन को सम्मानित किया गया
बताते चले संस्था के सस्थापक डाॅ. विजय डी बजाज एवं डाॅ. ज्योति बजाज ने सैयद आबिद हुसैन के कामो को बहुत सराहा और कहा के आबिद जैसे समाज सेवक से देश के युवाओ को प्रेणा लेनी चाहिये आज भाग दौड़ भारी ज़िन्दगी मे लोगो के पास अपनों के लिए काम करने का टाइम नहीं है ऐसे से आबिद हुसैन विदेश मे फसे भारतीयों की रिहाई करवा रहे है जो बहुत सराहनीय है आबिद हुसैन को हम सम्मानित कर के बहुत गर्व महसूस कर रहे रहे आबिद हुसैन के इस सम्मान से ज़िलें मे भी खुशी की लहर है लोगो बधाइयों का तता लगा हुआ है