अम्बेडकरनगर: एजेंट के झांसे में आकर गत 09 माह से मलेशिया में फंसा शैलेन्द्र कुमार आखिरकार गुरुवार को अपने घर सकुशल वापस लौट आया है। शैलेन्द्र व उसके परिजनों ने खुशी का इज़हार करते हुए सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाई जान का दिल से शुक्रिया अदा किया है।
आपको बताते चलेंकि विकास खंड टाण्डा व थाना अलीगंज में स्थित ग्राम सभा खासपुर के शैलेन्द्र कुमार को आजमगढ़ जनपद के वसीम व चेन्नई के एजेंट रफीक द्वारा मलेशिया में 35 हज़ार प्रतिमाह की नौकरी दिलाने के नाम पर 40 हज़ार रुपए लेकर मलेशिया भेज दिया गया जहां शैलेन्द्र को सैलरी तो दूर की बात बल्कि शैलेन्द्र का मोबाइल चाहें लिया गया और वापस भी लौटने नहीं दिया रहा था। अपने घर की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए मलेशिया पहुंचे शैलेन्द्र कुमार मानव तस्करों के बीच फंस गए थे। किसी तरह परिजनों में जब एजेंटों से संपर्क किया तो उन लोगों ने शैलेन्द्र को वापस बुलाने के लिए फिर 40 हज़ार रुपये की डिमांड कर दिया जिससे गरीब परिवार टूट सा गया। बसखारी क्षेत्र के रुद्रपुर भगाही निवासी सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाई जान भोपाल में रहते हुए विदेश में फंसे काफी लोगों को अथक प्रयास कर वतन वापसी कराते रहते हैं जिसका समाचार सूचना न्यूज़ सहित विभिन मीडिया जगत द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा है।
उक्त समाचार को पढ़कर पीड़ित शैलेन्द्र कुमार के भाई रौशन कुमार 20 अक्टूबर को श्री आबिद के भाई सैय्यद एहरार हुसैन से मोबाइल नंबर लेकर खासपुर के समाज सेवी शौकत अली के माध्यम से संपर्क कर अपना दुःखद बयान किया। श्री आबिद ने हेल्प प्वाइंट एनजीओ के अध्यक्ष आलम खान से मोबाइल कांफ्रेंसिंग पर बात कराते हुए मामले की पुष्टि किया और फिर शैलेन्द्र के वतन वापसी कराने को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए मुहिम में जुट गए। इंडियन हाई कमीशन मलेशिया टीम व भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से रियाल लाइफ के बजरंगी भाई जान को बड़ी सफलता मिली और दीपावली पर्व से ठीक पहले 12 अक्टूबर को शैलेन्द्र कुमार सकुशल अपने वतन ही नहीं बल्कि अपने घर पहुंच गए। मलेशिया हवाई अड्डा से ही शैलेन्द्र कुमार ने एक वीडियों के माध्यम से सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाई जान का धन्यवाद ज्ञापित किया। गुरुवार को शैलेन्द्र कुमार के परिजनों के लिए दीपावली हो गई और उन्होंने बजरंगी भाई जान का दिल से शुक्रिया अदा किया। श्री आबिद ने इंडियन हाई कमीशन मलेशिया की टीम सहित भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मलेशिया से लौटे शैलेन्द्र ने बजरंगी भाई जान का अदा किया शुक्रिया – 10 माह बाद हुई वापसी


