WhatsApp Icon

हर्षोउल्लास के साथ मनाई जा रही है बाबा साहब की 131वीं जयंती

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर जनपद में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाई जा रही है। विभिन क्षेत्र में भव्य झांकियां निकली गई जबकि कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः काल से ही विभिन्न स्थानों पर स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण का दौरा शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा।
जिला मुख्यालय पर लोहिया भवन में शासन स्तर पर सामाजिक समरता दिवस के अयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट के पास स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं व सामाजिक संस्थाओं की तरफ से माल्यार्पण किया गया। टाण्डा नगर क्षेत्र के ताज तिराहा पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर शोषित समाज सहित विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया।
टाण्डा नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध ज़ुबैर चौराहा पर शोभायात्रा का परंपरानुसार भव्य स्वागत अभिनन्दन कर प्रसाद वितरण किया गया। उक्त मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे टाण्डा विधायक व पूर्व कैबिनट मंत्री राममूर्ति वर्मा व शोषित समाज के अध्यक्ष राम आसरे अकेला ने संयुक्त रूप से बाबा साहब की प्रतिमा पर द्वीप प्रवजलित कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया तथा स्टॉल पर अपनर हाथों से प्रसाद वितरण करते रहे।उक्त मौके पर टाण्डा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, कासीम अशरफ, श्याम जी, लाल बहादुर, अशरफ लाल बाल, रघुनाथ यादव आदि मौजूद रहे।
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अम्बेडकर नगर वार्ड से दिन के ही एक भव्य शोभायात्रा निकली गई। जिस शोभायात्रा में बाबा साहब जीवन से जुड़ी तमाम घटनाओ को पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। पूरी शोभायात्रा के दौरान बाबा साहब अमर रहे के गगनचुम्बी नारे लगते रहे ।शोभायात्रा में महिलाओं की भी भारी भीड़ रही। महिलाओं ने गीतों के माध्यम से देश के लिए बाबा साहब तमाम योगदानों का प्रस्तुतिकरण किया। इस समारोह में युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता, सभासद महेंद्र जायसवाल, गुरुप्रसाद, याकूब अंसारी, राम सागर दलित, गुलाम रब्बानी ,चद्र भान गुप्ता, डॉ मिठाई लाल, पवन जायसवाल, रोशन लाल निषाद, अंकित, हिमांशु, पवन सहित हजारों की संख्या में भाग लिया।
बहरहाल पूरे जनपद में बाबा साहब की 131वीं जयंती की धूम जारी है और हर कोई आने अपने अंदाज में भारत रत्न बाबा साहब की जयंती की बधाइयाँ दे रहा है।

अन्य खबर

सावधान ! 10 साल बाद सड़कों पर फिर आ गया मजनू पिजड़ा

अदालत ने हत्या में नामज़द दो अभियुक्तों को सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा

जनसुवाई पोर्टल पर फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगाने से आखिर क्यों महीन लगता है डर !

error: Content is protected !!