WhatsApp Icon

“आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है योगा शिविर – सराहना

Sharing Is Caring:

लखनऊ (सूचना न्यूज़ कार्यालय) “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 19 अप्रैल को समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी) लखनऊ (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) के द्वारा संस्थान के पुनर्वास एवं छात्रावास भवन में योगाभ्यास, महत्व एवं लाभ से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे केंद्र के समस्त अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा विशेष शिक्षा में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं ने पूर्ण ऊर्ज़ा एवं मनोयोग से प्रतिभाग किया |

इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान के निदेशक रमेश पांडेय ने कहा कि योग सुखद जीवन तथा उन्नत मानसिक स्वास्थ्य हेतु अत्यंत आवश्यक है और इस अवसर पर आयुष मंत्रालय की यह पहल अत्यंत ही लाभप्रद तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की महत्ता को सम्पूर्ण देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार करने हेतु प्रेरणा पुंज होगी| आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर भारत के भिन्न भिन्न स्थानो, संस्थानो में यह आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है | इसी कड़ी मे सी.आर.सी- लखनऊ भी 250 से अधिक प्रतिभागियों के साथ पूरे हर्षोल्लास से प्रतिभाग कर रहा है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती मोनिका कूल उपस्थित रहीं।

अन्य खबर

पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजेन्द्र पाण्डेय कलेक्ट्रेट पर दे रहा है धरना

बीएलओ आशा देवी ने सभी एसआईआर फॉर्म को जमा कर किया डिजिटाइज, डीएम ने किया सम्मानित

घर में घुसने के आरोप में दबंगों ने दी तालिबानी सज़ा, मौत के बाद मुकदमा दर्ज

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.