अम्बेडकरनगर: शासन की मंशा के विपरीत जलालपुर नगर क्षेत्र की सड़कों पर घूम रहे आवारा व पालतू पशुओं के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। छुट्टा घूमते जानवरों की टक्कर से हो रही मौतों और चोटों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पहले ही नगर निगम और नगर पालिकाओं को पशु पालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था।
इसके बावजूद जलालपुर नगर पालिका प्रशासन सरकार के निर्देशों की खुलेआम अनदेखी कर रहा है। नगर के प्रमुख चौराहों, यादव चौराहा, जमालपुर चौराहा और शिवाजी तिराहे से लेकर मुख्य बाजार के बीचों-बीच तक पालतू और आवारा गौवंश दिनभर बैठे और घूमते देखे जा सकते हैं।
इन जानवरों की मौजूदगी के कारण एक तरफ जहां यातायात जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, वहीं दूसरी ओर राहगीरों, स्कूली बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया।