WhatsApp Icon

आवारा पशुओं के झुंड से परेशान किसानों को ठंड में करना पड़ता है खेतों की रखवाली

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

हरदोई (रिपोर्ट: मोहम्मद असद) शासन की मंशा के खिलाफ आवारा पशुओं की सड़कों, गलियों व खेतों में भरमार है। आवारा पशुओं द्वारा जहां राहगीरों को परेशान किया जा रहा है वहीं अन्नदाताओं की मेहनतों पर भी पानी फेरने का काम हो रहा है।

तहसील संडीला ग्राम सभा लॉन्हरा मजरा दुगनीई वासियों के किसानों का कहना है सर्दियो के मौसम खेतों में पड़े रहने से बहुत ही बुरा हाल हो गया है अगर थोड़ी देर के लिए फसल छोड़ कर हट जाएं आवारा पशु झुंड बनाकर वहां आते हैं और हमारी सारी फसल नष्ट कर कर चले जाते है। किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा ब्लॉक कछौना बड़ी मुश्किल से डीपी मिल पाती है किसानों ने कहा कि कि हमारी ग्राम सभा में ना ही कोई गौशाला है ना ही कोई ऐसा स्थान है जहां जानवरों को हम किसान जाकर कर दे जिस से इस परेशानी से हमको थोड़ी राहत मिल जाए किसानों ने भावुक होकर कहा कि हम जिए या मर जाए क्या अपने बच्चों को खिलाएंगे सारी फसल बर्बाद कर देते बाबूलाल संतोष कश्यप अनमोल कन्हैया आदि किसान मौके पर अपना दुख बयां किया।

अन्य खबर

घर के सामने खड़ी बाइक चोरी, पुलिस से लगाई गोहार

दिव्यांग महिलाओं को स्वावलंबन की राह दिखाता एनटीपीसी टांडा

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी सहित सभी अधिकारियों ने सुनी पीड़ितों की फरियाद

error: Content is protected !!