मैनपुरी (भोगांव। रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) नवान्तुक प्रभारी निरीक्षक भोलू सिंह भाटी ने कहा कि पीडितो को त्वरित न्याय दिलाना उनकी हमेशा से ही पहली प्राथमिकता रही है अवैध धंन्धे करने बालो को या तो काम बन्द करना पडेगा या फिर क्षेत्र छोडकर जाना पडेगा। कोतवाली कुरावली से नगर मे प्रभारी निरीक्षक के पद पर आये भोलू सिंह भाटी ने कोतवाली मे पदभार गृहण करने के बाद पत्रकारो से बार्ता कर रहे थे। उन्होेने कहा कि कोई भी पीडित यदि थाने मे आता है तो उसके साथ नियमानुसार न्याय दिलाया जायेगा। बाछित अपराधियो एंव तफ्तीसो के लिये जल्द ही अभियान चलाया जायेगा, क्षेत्र मे अवैध काम करने बालो के विरूद्ध कडी कारवाही की जायेगी चाहे बह कितना भी शक्तिशाली क्या न हो उसको भी जेल भेजा जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद बुलन्दशहर के रहने बाले है।