WhatsApp Icon

अपहरण श्रद्धालुओं के बस चालक को किया सकुशल बरामद – तीन गिरफ्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: अयोध्या से दर्शन कर लौट रही झारखंड की बस के चालक को बसखारी चौराहा से अपहरण करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बस चालक को सकुशल बरामद कर लिया।


बताते चलेंकि महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की बस के चालक मुकेश कुमार तिवारी पुत्र परमानन्द तिवारी ग्राम बैदौली नावाडीह थाना राजपुर जिला चतरा झारखंड का बसखारी चौराहा से अपहरण कर 60 हज़ार रुपये की फिरौती मांग करने के सम्बन्ध में बसखारी पुलिस ने मुकदमा संख्या 35/25 पर धारा 140(2) बीएनएस पंजीकृत किया था, जिसमें थाना स्थानीय से त्वरित बरामदगी हेतु टीम गठित कर बस चालक मुकेश कुमार तिवारी उपरोक्त को सकुशल बरामद कर अपहरण कर्ता अभियुक्त श्रीमती सीतावती देवी पत्नी राजितराम यादव, प्रभान्शु कृष्ण पुत्र राजितराम यादव निवासीगण ग्राम नसीरपुर पीपरपुर थाना आलापुर व मो. इमरान पुत्र चिराग अली निवासी सरांवा थाना आलापुर व घटना मे प्रयुक्त फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या UP 32 JV 9567 को पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार तीर्थयात्रियों की बस व फॉर्च्यूनर गाड़ी में हल्की टक्कर हो गई थी जिसको लेकर फॉर्च्यूनर गाड़ी पर सवार लोग आग बबूला हो गए और बस की चाभी निकालने के साथ बस चालक को भी फॉर्च्यूनर गाड़ी में जबरन बैठा कर ले गए तयह उससे 60 हजार रुपये की मांग किया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही में आहरण बस चालक जहां सकुशल बरामद हुआ वहीं घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद करते हुए तीनों अभियुक्तों को भी पुलिस नर गिरफ्तर कर लिया। उक्त गिरफ्तारी में एसआई प्रेम बहादुर यादव, एसआई रवि यादव, कांस्टेबल कुशल पाल सिंह, सौरभ यादव, महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह, शिबू यादव शामिल रही।

अन्य खबर

कोटेदार से कमतौल का विरोध करने पर उपभोक्ता की पिटाई, दबंगई से उपभोक्ताओं में आक्रोश

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के सामने लगी फरियादियों की लंबी लाइन

खलीलाबाद बाज़ार से लौट रहे कपड़ा व्यापारी की सड़क हादसा में दर्दनाक मौत, कोहराम

error: Content is protected !!