WhatsApp Icon

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर में पुलिस की कार्यशैली से नाराज महिलाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने टाण्डा और अकबरपुर मार्ग को जाम कर दिया जिससे लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या की आशंका जाहिर कर अकबरपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गयी थी लेकिन पुलिस ने केस नही दर्ज किया। सूचना पर पहुंचे सदर SDM और सदर CO ने कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुला। इस दौरान अकबरपुर कोतवाल अपनी नाकामी छिपाने के लिए ग्राम प्रधान को हड़काते रहे।

दरअसल कल अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जाफरगंज बाजार में स्थित दुकान के अंदर 22 वर्षीय दुकानदार का शव फंदे से लटकता मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना को लेकर परिजनों ने अकबरपुर कोतवाली में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतते हुए केस नही दर्ज किया। जिसके बाद आज परिजनों के साथ सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम आवास के सामने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची बड़ी संख्या में पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान अकबरपुर कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी अपनी नाकामी छिपाने के लिए मृतक के चाचा ग्राम प्रधान को हड़काते रहे। मौके पर मौजूद सदर SDM और सदर CO ने कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुला। वही पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की बात सामने आई है।

अन्य खबर

10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अकबरपुर ने मारी बाज़ी, पुरस्कृत

एसएमएसई कंसल्टेंट तन्वी तनेजा ने टाण्डा सीएफसी का किया निरीक्षण, पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में वस्त्रोद्योग की महत्वपूर्ण योगदान

हजरत असलम मियां शाबरी की बुजुर्ग माँ सुपुर्दे खाक, उमड़ी भीड़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.