अम्बेडकरनगर: गत 15 अगस्त को एमएलसी व भाजपा नेता के समर्थकों के बीच हुई बहस के बाद जनपद से दिल्ली के बीच शुरू होने वाकई नई एसी बस का शुभारंभ नहीं हो सका था परन्तु मान मनौव्वल व परिवहन मंत्री के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार शनिवार को एमएलसी ने नई एसी बस को पर रिबन काट व झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
बताते चलेंकि स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर नई एसी बस का जनपद व दिल्ली के बीच संचालन कराने के लिए शुभारंभ हुआ था, लेकिन उक्त अवसर पर एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय का बैनर में फ़ोटो व नाम तक नदारत था जिसपर एमएलसी समर्थकों ने आपत्ति जताई और देखते ही देखते एमएलसी श्री हरिओम व भाजपा नेता विवेक मौर्य के समर्थक के बीच नोकझोंक शुरू हो गई, जिससे नाराज़ एमएलसी कार्यक्रम से चले गए।
उक्त मामले ने तूल पकड़ लिया और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह तक पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार परिवहन मंत्री द्वारा एमएलसी से पुनः समय ले कर बस का शुभारंभ कराने के स्पष्ट आदेश के बाद मान मनौवल शुरू हुई, तो एमएलसी श्री हरिओम ने 16 अगस्त शनिवार को वातानुकूलित बस को हरी झंडी दिखाने पर राजी हो गए। डॉक्टर हरिओम पांडेय के साथ भाजपा नेता विवेक मौर्य, विद्यावती राजभर, ज्ञान सागर सिंह ने भी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया।
परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि अकबरपुर से आज़मगढ़ व कौशाम्बी (दिल्ली) के बीच नई वातानुकूलित बस का एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उक्त बस आज़मगढ़ से दोपहर 02 बजे चलेगी और अकबरपुर में शाम 04 बजे पहुंचेगी, जो अकबरपुर से 05 बजे चलकर कौशाम्बी (दिल्ली) अगले दिन प्रातः 05:45 बजे पहुंचेगी और दिल्ली से प्रत्येक रविवार को दोपहर 02 बजे चल कर मध्यरात्रि 02:45 बजे अकबरपुर एवं 04:30 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। उक्त बस प्रत्येक शनिवार को जनपद मुख्यालय अकबरपुर से संचालित होगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि एक बस और प्राप्त होने पर उक्त सेवा प्रतिदिन इसी समयानुसार शुरू की जाएगी।