WhatsApp Icon

सरकार मस्जिदों की जगह भूखे नंगो का सर्वे कराए : नोमान नदवी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

हरदोई (रिपोर्ट मोहम्मद असद) नगर पालिक परिषद संडीला के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रफीक लंबू द्वारा आयोजित जनसभा में AIMIM के सेंट्रल प्रदेश अध्यक्ष नोमान नदवी ने कहा कि सरकार मस्जिदों को जगह नंगे भूको का सर्वे कराए और सरकार तो जनता के हक के काम करने की शापत लेती है न कि मंदिरों को खुदवाने की न ही मस्जिदों के सर्वे कराने की सरकार को ये सब ना करके भारत की जो असल जरूरतें है उन पर तवज्जों देना चाहिए और कहा मुस्लिम को सेकुलर दलों के बजाए मुस्लिम सत्ता की चाभी अपने हाथों में ले इसके लिए लोकतंत्र में मुस्लिम अपनी कयादत को मजबूत करे कथित सेकुलर दलों ने भाजपा का डर दिखाकर हमारे वोटों को लिया चुनाव में भाजपा को हराने के लिए नहीं हालात को बदलने के लिए वोट डालें व संडीला के मोहल्ला किसान टोला बराहखंबे पर आयोजित जनसभा में बोल रहे थे नोमान नदवी ने मुसलमानों से कहा कि अगर इस्तेमाल होते रहे तो हमारे हालात बदलने वाले नहीं कांग्रेस सपा और बसपा ने हम मुसलमानों को ठगने का काम किया है हम अब तक सपा बसपा और कांग्रेस को सेक्युलर के नाम पर वोट करते आय लेकिन इन पार्टियों ने बदले हमें क्या दिया सपा बसपा प्र कांग्रेस ने मुस्लिमों के वोट पर सरकारें बनती रही उनके लोग बड़े बड़े पदों पर आ गए लेकिन मुस्लिम की हालत नहीं बदले। इसी मौके पर मौजूद रहे सेंट्रल प्रदेशहासचिव कारी मालिक मोनिस, सेंट्रल साय्यूंक सचिव शादाब अली, सिराज अंसारी, अब्दिल अली, इशरत अली, समशाद, दिलशाद, अतीक अंसारी, शावेज़, आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

घर के सामने खड़ी बाइक चोरी, पुलिस से लगाई गोहार

दिव्यांग महिलाओं को स्वावलंबन की राह दिखाता एनटीपीसी टांडा

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी सहित सभी अधिकारियों ने सुनी पीड़ितों की फरियाद

error: Content is protected !!